इन लोगों को फेस पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से चाहिए बचना, स्किन हो सकती है खराब

Face pack side effects : वहीं, जो लोग सर्दी खांसी से ज्यादा परेशान रहते हैं उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कम करना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 कुछ लोग फेस पैक लगाने के बाद धूप में निकल जाते हैं, जो आपके स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Multani mitti face pack : मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल पुराने समय से दादी नानियां इस्तेमाल करती आ रही हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व बाल और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इसको लगाने से ऑयली स्किन से राहत मिलती है, मुंहासे कम होते हैं, त्वचा की रंगत में सुधार होता है और चेहरा चमकदार बेदाग रहता है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसके बारे में कम लोगों को पता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं किन लोगों को चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी नहीं लगाना चाहिए. 

व्हाइट डिस्चार्ज से परेशान महिलाएं एक्सपर्ट के बताए इन 5 योगासन से पाएं राहत

मुल्तानी मिट्टी किसे नहीं लगाना चाहिए

जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई है, उन्हें इसका पैक चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. इससे कसावट कम होती है और ड्राईनेस बढ़ती है. वहीं,यह आपके फेस पर फुंसियों का कारण बन सकती है. इससे स्किन रूखी भी हो जाती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करवाएं. अगर आप सेंसिटिव स्किन वाले हैं, तो फिर आपको कोई भी प्रोडेक्ट फेस पर अप्लाई करने से पहले टेस्टिंग जरूर करना चाहिए. 

 कुछ लोग फेस पैक लगाने के बाद धूप में निकल जाते हैं, जो आपके स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके बदले आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल या दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी का ज्यादा लाभ उठाने के लिए 3 से 4 बार लगाते हैं, नुकसान हो सकता है. इससे स्किन डैमेड का खतरा बढ़ता है. 

वहीं, जो लोग सर्दी खांसी से ज्यादा परेशान रहते हैं उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कम करना चाहिए. क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है, इससे आप बीमार पड़ सकती है जल्दी.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News