वैलेंटाइन वीक में पैदा हुए बच्चों के ये नाम होंगे परफेक्ट, हर नाम के मतलब में होगा सिर्फ 'प्यार'

अगर आपके घर में वैलेंटाइन वीक के दौरान बेबी गर्ल या ब्वॉय की किलकारियां गूंजी है तो उसके लिए यहां पर कुछ खास नाम के सुझाव दिए जा रहे हैं, जिसमें से कोई एक चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैलेंटाइन वीक में पैदा हुए बच्चों के ये नाम होंगे परफेक्ट, हर नाम के मतलब में होगा सिर्फ 'प्यार'
लाव्‍यांश, इशप्रीत और पवित नाम भी रख सकते हैं- इनका भी अर्थ प्यार और समर्पण से जुड़ा हुआ है.

Baby names : आज वैलेंटाइन डे है. इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और पूरा जीवन एक दूसरे के साथ रहने का वादा भी करते हैं. वैलेंटाइन से पहले वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है जिसमें प्रपोज डे, चॉकलेट, किस, टेडी, रोज, हग और प्रॉमिस डे जैसे दिन होते हैं. इस पूरे सप्ताह प्रेमी अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को दर्शाते हैं और वो उनके लिए कितना अहमियत रखते हैं, इसका एहसास कराते हैं. वहीं, इस दौरान अगर आपके घर में बेबी गर्ल या ब्वॉय की किलकारियां गूंजी है, तो यहां पर कुछ खास नाम के सुझाव दिए जा रहे हैं, जिसमें से कोई एक चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं. 

क्यों और कैसे मनाया जाता है Valentine Day, जानिए इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें


लड़कों के लिए नाम: Baby boy names

  • प्रेम (Prem) - प्यार का प्रतीक
  • लव (Love) - प्यार का सीधा अर्थ
  • कामदेव (Kamdev) - प्यार के देवता
  • प्रिय (Priy) - प्यारा या प्रिय
  • अनुराग (Anurag) - प्यार या स्नेह
  • मोहन (Mohan) - मन को मोह लेने वाला
  • हृदय (Hriday) - इस नाम का मतलब दिल होता है.
  • लाव्‍यांश, इशप्रीत और पवित नाम भी रख सकते हैं- इनका भी अर्थ प्यार और समर्पण से जुड़ा हुआ है.

लड़कियों के लिए: Baby girl names

  • प्रेम (Prem) - प्यार का प्रतीक
  •  प्रिया (Priya) - प्यारी या प्रिय
  • प्रेमा (Prema) - प्यार का प्रतीक
  • लवली (Lovely) - प्यारी या सुंदर
  • कामिनी (Kamini) - प्यार की देवी
  • अनुराधा (Anuradha) - प्यार या स्नेह की देवी
  • आशना (Ashna) - प्यार के लिए समर्पित
  • हिताक्षी (Hitakshi) - इस नाम का अर्थ है प्यार की मौजूदगी
  • मौलिका (Maulika) - इस नाम का मतलब भी प्रेम होता है.
  • रिधिमा, स्‍वागतिका और कृषिका नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. ये नाम भी प्यार से जुड़े हुए हैं. 

इन नामों में से कोई भी चुनने से आपके बच्चे को एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम मिलेगा जो प्यार की भावना को दर्शाता है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines May 29: PM Modi Patna Visit | Mock Drill | RBSE 10th Board Result |Weather |Ajit Doval
Topics mentioned in this article