ब्लैकहेड्स से हो गई हैं परेशान तो आज ही आजमाएं ये घरेलू फार्मूला, फिर देखिए इसका कमाल

Beauty tips: अगर आप चेहरे और नाक के ब्लैक हेड्स से बहुत परेशान हो गई हैं तो यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को अपना लीजिए तुरंत मिलेगा छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेकिंग सोडा है अच्छा एक्सफोलिएटर.
केले के छिलके से भी हटा सकती हैं.
ग्रीन टी है ब्लैक हेड्स रिमूवल के लिए बेस्ट.

Home remedy:  गर्मी हो या ठंडी हमारी स्किन अलग-अलग समस्याओं से जूझती है. त्वचा संबंधी परेशानियां तो सबसे ज्यादा सेंसिटिव स्किन (sensitive skin problem) वालों को होती है. ऐसे में उन्हें खास ख्याल रखना पड़ता है. एक समस्या बहुत आम होती है ब्लैक हेड (blackheads) की जिससे चेहरा खराब दिखने लगता है. ऐसे में यहां बताए गए कुछ घरेलू टिप्स (home remedy tips) से आप अपने काले नुकीले ब्लैक हेड्स (home remedy for black heads) को चेहरे और नाक वाली जगह से हटा सकती हैं.


ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedy for blackhead 

- एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी ब्लैकहेड्स (blackhead) हटाने में बहुत कारगर है. बस आपको हल्दी में जरूरत के मुताबिक नारियल का तेल (coconut oil for blackhead removal) मिलाएं. अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए ब्लैकहेड वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद धो दें. आपका ब्लैक हेड गायब हो जाएगा.


- केले के छिलके से भी आप ब्लैक हेड रिमूव कर सकती हैं. बस आपको इसके छिलके को ब्लैक हेड वाली जगह पर रब करना है. इससे आपको जरूर निजात मिलेगी.

- ग्रीन टी (green tea for blackhead removal) भी ब्लैक हेड हटाने में मदद करती है. बस आपको ग्रीन टी की 2 पत्तियों का पेस्ट बनाकर नाक और चेहरे पर लगा लेना है फिर देखिए कैसे आपके ब्लैक हेड गायब होते हैं.

- बेकिंग सोडा (baking soda for black head) से भी ब्लैक हेड गायब होते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में पानी की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बनाना है फिर उसे ब्लैक हेड वाली जगह पर लगा लेना है. आपको यह पेस्ट 10-15 मिनट लगाकर रखना है. बेकिंग सोडा एक अच्छा एक्सफोलिएटर भी है.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कियारा आडवाणी सेट के बाहर आईं नजर

Featured Video Of The Day
युद्धविराम से पहले 90 घंटों तक क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article