Home Remedies: चेहरे की झाइयों से हैं परेशान तो यह घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आराम, Pigmentation होने लगेगी कम

Pigmentation Home Remedies: झाइयों की समस्या इतनी जिद्दी होती है कि जल्दी स्किन से नहीं जाती, लेकिन कुछ नुस्खों के नियमित इस्तेमाल से ये Pigmentation फीकी पड़ने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pigmentation को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय.

Home Remedies: भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, प्रदूषण और काम की टेंशन, ये सब अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इनका असर हमारी स्किन पर साफ दिखाई देता है. स्किन की ठीक तरीके से देखरेख ना कर पाने से स्किन पिगमेंटेशन यानी चेहरे पर झाइयों (Pigmentation) की समस्या कम उम्र में नजर आने लगती है. स्किन पिगमेंटेशन यानी झाइयों की समस्या इतनी जिद्दी होती है कि जल्दी स्किन से नहीं जाती. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर झाइयों से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

झाइयों के घरेलू उपाय | Home Remedies for Pigmentation 

 आलू में कैटेलेज नाम का एंजाइम होता है जो पिग्मेंटेड स्किन पर अच्छी तरह से काम करता है और उन्हें लाइट बनाता है. उसी तरह नींबू को एक नेचुरल ब्लीच कहा जाता है जो स्किन ब्लैमिशेज को क्लियर करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल के लिए कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. अब आलू और नींबू के रस को आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको बहुत अंतर दिखाई देगा.

लेमन और हनी (Lemon and Honey Mask) दोनों ही चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद हैं. फेस पिगमेंटेशन (Face Pigmentation) से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के रस में शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. लेमन एक नेचुरल ब्लीच की तरह आपके पिगमेंटेड स्किन पर काम करता है, इसके अलावा स्किन को चमकदार भी बनाता है. इसी के साथ शहद आपकी स्किन को मोइश्चराइज करने का काम करता है. 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें.

चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के लिए प्याज का रस आपकी मदद कर सकता है. झाइयों को ठीक करने के लिए प्याज का रस एक असरदार चुनाव है. एक कटोरी में प्याज के रस को लेकर इससे अपने चेहरे की झाइयों (Skin Pigmentation) पर लगाएं और 10 मिनट तक रखने के बाद इसे धो दें. प्याज के रस का इस्तेमाल करने के बाद आपको फर्क जरूर नजर आएगा.

Advertisement

झाइयों को हटाने के लिए गाजर एक मददगार सब्जी है. आप एक गाजर को कद्दूकस कर लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर एक लेप बनाएं. इसे हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन से पिगमेंटेशन काफी हद तक कम हो जाएगी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India
Topics mentioned in this article