गर्मियों से आपकी बाजू हो गई है सन टैन, तो इन घरेलू नुस्खों से करें मिनटों में ठीक

Home remedy for sun tan: हम आपको सन टैन की वजह से खोई हुई हाथों की रंगत को कैसे वापस लाया जाए के बारे में बताएंगे. यहां दिए गए घरेलू नुस्खे को आज से अप्लाई करना शुरू कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Lemon juice सन टैन से करता है सुरक्षित.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दही और शहद सन बर्न करता है ठीक.
  • नींबू का रस हैंड सन टैन से देता है छुटकारा.
  • टमाटर भी सन टैन से है बचाता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।


Sun tan hand : गर्मियों का मौसम मतलब स्किन संबंधित समस्याएं. इस सीजन में तेज गर्मी और धूप से हमारे चेहरे और बॉडी का बुरा हाल हो जाता है. सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणें (UV Rays) त्वचा को टैन कर देती हैं. जिसके चलते हमारे बॉडी के जो हिस्से धूप के संपर्क में सीधे आते हैं वह झुलस जाते हैं. ऐसे में हमारे शरीर दो रंगो में बट जाता है. ऐसे ही हमारी हाथ की बाजू का जो हिस्सा सन टैन से बुरी तरह प्रभावित होता है. ऐसे में हम आपको सन टैन की वजह से खोई हुई रंगत को कैसे वापस लाया जाय के बारे में बताएंगे. यहां दिए गए घरेलू नुस्खे (Home remedy for sun tan) को आज से अप्लाई करना शुरू कर दें.

हाथ की सन टैन ऐसे करें ठीक | Home remedies of sun tan

नींबू का रस | lemon juice

आपको बता दें कि नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने में मदद करती है. आप एक कटोरा में नींबू का रस निचोड़ लें और उसे हल्का गर्म कर दें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं. इसके बाद अपने टोंड हाथों को 15 मिनट के लिए इसमें भिगो दें. इसके बाद साफ तौलिए से सुखाकर हाथों को मॉश्चराइज कर लें.

टमाटर | Tomato

टमाटर भी स्किन की टैनिंग हटाने में बहुत सहायक है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है. ऐसे में अपनी जली हुई स्किन पर इसका इस्तेमाल शुरू कर दें. बस आपको टमाटर के गूंदे को सन टैन वाली जगह पर लगाकर छोड़ देना है और थोड़ी देर बाद धुलना है.

दही और शहद | Curd and honey

ये दोनों औषधी पदार्थ भी हाथों की टैनिंग हटाने में पूरा सहयोग करते हैं. बस आपको ताजे दही में शहद एक चम्मच मिलाकर हाथों में 20 मिनट के लिए लगा लेना है, फिर धुल लेना है. ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें.

एलोवेरा जेल | Aloe vera gel

एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले यूवी किरणों से बचाते हैं. बस आपको रात में हाथों में इसे लगा लेना है और सुबह धुल लेना है. ऐसा आप रोज करती हैं तो जल्दी ही सन टैनिंग से रहात मिल जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद, कई उड़ानें भी प्रभावित
Topics mentioned in this article