इन फूड्स में होता है भरपूर Vitamin K, यहां देखिए पूरी लिस्ट और इस्तेमाल करने का तरीका

Vitamin foods : विटामिन के की कमी से कई स्वास्थ्य परेशानी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें विटामिन के भरपूर मात्रा में पाया जाता है. तो चलिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vitamin K हार्ट डिजीज से बचाने का भी काम करती है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विटामिन के की कमी से हार्ट की बीमारी होती है.
  • विटामिन के बल्ड सर्कुलेशन अच्छा रखता है.
  • विटामिन के नवजात शिशु के लिए बहुत जरूरी होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Vitamin K Food : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के पोषक तत्व की जरूरत पड़ती है. जिसमें विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आदि जैसे तत्व शामिल हैं. ये सारे तत्व फलों, सब्जियों और हर्ब्स से मिल जाते हैं, इसलिए मौसम के अनुसार अपने खान पान में बदलाव करते रहना चाहिए. ताकि शरीर किसी गंभीर बीमारी की चपेट में ना आए. लेकिन कुछ लोग अपनी डाइट में लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण उनका शरीर कमजोर पड़ने लगता है. विटामिन के की कमी से कई स्वास्थ्य परेशानी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे फूड्स (foods) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें विटामिन के भरपूर मात्रा में पाया जाता है. तो चलिए जानते हैं.

इन फूड्स में होता है विटामिन के

- हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन से जिसमें ब्रोकली, पत्तागोभी, कीवी, अंगूर (vitamin k fruits), सोयाबीन और ऑलिव ऑयल शामिल हैं विटामिन के पाया जाता है. इसके अलावा लाल और पीले रंग की सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर में भी विटामिन के पाया जाता है.

- आपको बता दें कि नवजात शिशु में विटामिन के की कमी की संभावना अधिक होती है इसलिए उन्हें सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं. कई बार तो इंजेक्शन भी दिया जाता है.

- विटामिन के हार्ट डिजीज से बचाने का भी काम करती है. यह ब्लड सर्कुलेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह चोट लगने में खून के बहाव को भी कम करता है. यह हड्डियों को भी मजबूत बनाता है.

- आपको बता दें कि विटामिन के हर दिन 1 माइक्रोग्राम प्रति किलो विटामिन की जरूरत पड़ती है. एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने वजन के हिसाब से विटामिन के लेना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Bihar Bandh में Tejashwi और Rahul Gandhi से ज्यादा Pappu Yadav क्यों चर्चा में? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article