आ रहा है प्यार का महीना, इस खास मौके पर कराना है पार्टनर को स्पेशल फील तो दें ये खास तोहफे

Best Suprprise Gift For Partner: जिंदगी की आपाधापी में अगर आप अपने पार्टनर से दूर हो रहे हैं तो अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाने के लिए पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट करना ना भूलें. इससे एक बार फिर पार्टनर आपके करीब आ जाएगा और जिंदगी खुशनुमा बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत और प्यारा बनाने के लिए अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.

Surprise Ideas In Relationship: किसी भी रिश्ते की खूबसूरती तभी तक रहती है जब रिश्ते के बीच भरपूर प्यार और रोमांस बसता हो. प्यार के साथ साथ पार्टनर को स्पेशल फील करवाना भी रिलेशनशिप का एक खास टिप्स है. ऐसे में जब प्यार का महीना आ रहा है, आप भी अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत और प्यारा बनाने के लिए अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आपसी रिलेशनशिप को और गहरा करने के लिए अपने पार्टनर को कैसे सरप्राइज (How to Surprise your partner) करें. 

सरप्राइज डेट का प्लान बना लें

जरूरी नहीं कि डेटिंग प्यार से पहले की जाती हो. जिंदगी की बेशुमार टेंशन के बीच अपने पार्टनर को एक सरप्राइज डेट पर ले जाएं. आस पास सही कहीं एक रोमांटिक डेस्टिनेशन पर पूरा दिन बुक कर लीजिए और पार्टनर को सुबह  सुबह सरप्राइज दे डालिए. देखिए उनका दिन कैसे खुशनुमा हो जाता है. सुबह से शाम तक केवल आप दोनों ही एक दूसरे का हाथ पकड़ कर इस खास डेट को इन्जाय करेंगे तो आपका पार्टनर इस सरप्राइज से ना केवल खुश होगा बल्कि उसका आपके प्यार करने के तरीके पर भी दिल आ जाएगा. 

खत लिखें 

यूं तो जमाना इतना बदल गया है कि दो मिनट में वीडियो चैट पर भी बातचीत हो जाती है लेकिन किसी अपने के लिए हाथ से लैटर लिखना वाकई कमाल का आइडिया हो सकता है.  जी हां, इंटरनेट के जमाने में अपने हाथ से एक प्यारा सा लव लैटर (love letter for partner) लिखिए और उनके तकिए के नीचे छोड़ आइए. बाद में मैसेज करके उस लैटर की लोकेशन बताइए और पढ़ने के लिए कहिए. शाम को आपके पार्टनर के चेहरे की लाली बता देगी कि उसको आपका सरप्राइज कैसा लगा. 

Advertisement

पसंदीदा हॉबी को कीजिए बूस्ट 

हो सकता है कि घर बार की जिम्मेदारियों के बीच आपके पार्टनर की हॉबी दबकर रह गई हो. याद कीजिए पुराने दिन और अपने पार्टनर की किसी हॉबी से जुड़ी कोई चीज सरप्राइज के तौर पर उसे भेज दीजिए. उसका दिन बन जाएगा और आपकी जिंदगी. क्योंकि पार्टनर की खुशी में ही किसी रिश्ते की खुशी छिपी होती है. 

Advertisement

सरप्राइज विजिट 

आपका पार्टनर सबसे ज्यादा कहां जाना पसंद करता है. हो सकता है कि वो ऐसी किसी पसंदीदा जगह पर काफी दिन से ना गया हो. तो बिना बताए अपने पार्टनर को उस खास जगह पर ले जाइए और उसके चेहरे की खुशी देखिए. रिलेशनशिप के यही छोटे छोटे टिप्स आपकी जिंदगी को खूबसूरत और जवा बनाए रखेंगे.

Advertisement

प्यार के लिए बन जाएं शेफ 

आपका पार्टनर रोज आपको अच्छी अच्छी चीजें खिलाता है, एक दिन के लिए आप उनके शेफ बन जाए और उनके लिए उनकी कोई मनपसंद डिश बनाकर अपने हाथों से खिलाएं. पार्टनर को आपकी यही अदा भा जाएगी और वो आपके और करीब आ जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Ram Mandir को Bomb से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Ayodhya