Skin care: स्किन में collagen की मात्रा बढ़ाने के लिए 6 पोषक तत्व हैं जरूरी, इनसे मिलेगा बेस्ट कोलेजन

Healthy foods for skin: इस आर्टिकल में आपको कोलेजन के बारे में बताएंगे, जो स्किन को टाइट और शाइनी बनाए रखने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं शरीर में कोलेजन बढ़ाने के लिए किन खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Skin care: कोलेजन की मात्रा बढ़ाने के लिए यहां दिए खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना होगा.

Beauty tips: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग (glowing skin) रखने के लिए हम चेहरे पर महंगे केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा हम पार्लर में जाकर फेशियल, क्लीनअप और मसाज जैसे ट्रीटमेंट भी लेते हैं. जबकि हम अपने खान पान पर इतना ध्यान दें तो  इन महंगे खर्चों से बच सकते हैं और स्किन भी हेल्दी (healthy skin) और फिट नजर आएगी. इस आर्टिकल में आपको कोलेजन के बारे में बताएंगे, जो स्किन को टाइट और शाइनी बनाए रखने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं शरीर में कोलेजन (collagen) बढ़ाने के लिए किन खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें.

कोलेजन के लिए जरूरी पौष्टिक तत्व | Nutrients for collagen

अमीनो एसिड

कोलेजन के उत्पादन में अमीनो एसिड अहम भूमिका निभाता है. इसके लिए आपको पोल्ट्री, मीट, फलिया, दाल, कॉटेज चीज, टोफू, फिश और डेयरी प्रोडक्ट को अपनी डाइट में शामिल करना होगा.

विटामिन सी

यह विटामिन भी कोलेजन के प्रोडक्शन के लिए अच्छा माना जाता है. इसके लिए हमें खट्टे फलों जैसे- संतरा, मौसमी, कीवी वगैरह खाने की थाली में शामिल करना होगा.

Advertisement
जिंक

यह मिनरल भी कोलेजन के लिए बहुत जरूरी है. यह स्किन की डैमेज सेल्स को ठीक करने का काम करता है. इसके लिए हमें खाने में अपने ओयस्टर, डेयरी, कद्दू के बीज, काजू को शामिल कर लेना चाहिए.

Advertisement
मैंगनीज

यह एंजाइम अमीनो एसिड के उत्पादन में सहयोग करता है. इससे कोलेजन को एक्टिव होने में मदद मिलती है. इसकी कमी आप होल ग्रेन, नट्स, दाल, ब्राउन चावल, हरी सब्जियों से पूरा कर सकते हैं.

Advertisement
कॉपर

यह उन एंजाइम को सक्रिय करने का काम करता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन में बहुत जरूरी है. आपको बता दें कॉपर कोलेजन फाइबर को अन्य फाइबर से जुड़ने में सहयोग प्रदान करता है. इसके स्रोत साबुत अनाज, बीन्स, नट्स, सेलफिश, आर्गन मीट और हरी सब्जियां हैं.

Advertisement
सप्लीमेंट्स

स्किन को स्वस्थ और जवां बनाए रखने के लिए लोग कोलेजन सप्लीमेंट का भी प्रयोग करते हैं. इसके सेवन से शरीर हाइड्रेट रहती है और त्वचा में इलास्टिसिटी बनी रहती है.तो ये रहे शरीर में कोलेजन बढ़ाने वाले पोषक तत्व जो चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


फिल्म दसवीं की सक्सेस पार्टी में जुटे बॉलीवुड कलाकार, अभिषेक बच्चन और यामी गौतम का दिखा अलग 


  

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article