Vegetable Peeler Hacks: किचन एक ऐसी जगह है जहां हम सभी को रोजाना जाना ही पड़ता है. चाहे आप कितने ही व्यस्त या थके हुए क्यों ना हो अपने किचन से मुंह नहीं मोड़ सकते. लेकिन, एक काम है जो आप कर सकते हैं और वो है किचन के कामों को आसान बना लेना. हम सभी के घर में वेजीटेबल पीलर जरूर होता है, लेकिन ये पीलर सिर्फ सब्जी छीलने के ही काम नहीं आता बल्कि इसे इस्तेमाल करने के और भी तरीके हैं. ये कुछ ऐसे ही 6 किचन हैक्स हैं जो इस पीलर की मदद से आपका काम किचन में पहले से कई ज्यादा आसान बना देंगे.
वेजीटेबल पीलर को इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके | Different Ways To Use Vegetable Peeler
प्याज काटनाप्याज को पतला और लंबा काटने में मेहनत और समय दोनों ही बहुत जाता है. आप प्याज को पीलर की मदद से सलाद के लिए आसानी से एकदम पतला काट सकते हैं.
अगर सुबह-सुबह फ्रिज से निकाला हुआ मक्खन एकदम जमा हुआ है तो उसे वेजेटेबल पीलर से स्लाइस कर लें.
ड्रिंक्स के लिए सिटरस स्किनअगर आप अपनी कॉकटेल ड्रिंक्स या फ्रूट जूस को सुंदर शक्ल और स्वाद दोनों देना चाहते हैं तो इस पीलर से सिटरस फलों जैसे संतरे या नीबू की स्किन को स्ट्रिप्स में निकाल कर ड्रिंक्स में डाल सकते हैं.
सेलेरी की स्किन यानी उसके रेशे खाने में हर किसी को पसंद नहीं आते. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इसकी स्किन को पीलर से निकाल लीजिए और क्रंची सेलेरी का मजा उठाइए.
इस मोटी मिर्च का इस्तेमाल अक्सर पकौड़े या आचार बनाने में होता है. आपका पीलर अगर आगे से नुकीला है तो आप इससे मिर्च के बीज भी निकाल सकते हैं.
पास्ता या सैंडविच के लिए चीज को श्रेड करना भी एक काम है. इस छोटे से काम के लिए बड़ा सा श्रेडर निकालने की बजाय पीलर से ये काम आप बेहद सरल तरीके से कर सकते हैं.