Home Remedies: मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन 6 चीजों को खा कर पा सकते हैं आराम, जल्द ही देखिए आजमाकर

Mouth Ulcer Remedies: अगर डाइट सही हो तो मुंह के छाले परेशान नहीं करते. इसलिए इन फूड्स को खाइए और देखिए ये छाले कितनी तेजी से आपका पीछा छोड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mouth Ulcers से छुटकारा पाने के लिए इन फूड्स को खाकर देखें.

Mouth Ulcer Remedies: मुंह में कभी भी छाले निकल सकते हैं, इनके कोई लक्षण या कोई निश्चित समय नहीं होता है. हालांकि, ये कई कारणों से हो सकते हैं जैसे पेट में गढ़बढ़ी, एसिडिटी, कब्ज या शरीर में पोषक तत्वों की कमी. ये छोटे-छोटे छाले सफेद या लाल रंग के होते हैं और इनसे कई बार बहुत ज्यादा जलन महसूस होती है. खाना खाते समय भी इन छालों की वजह से दिक्कत होती ही है. वैसे तो ये आमतौर पर अपनेआप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन आप चाहें तो इन खाद्य पदार्थों के सेवल से इनसे जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं. 

मुंह के छालों के लिए 6 खाद्य पदार्थ | 6 Foods For Mouth Ulcer 

दही 

छालों से मुंह में जलन होने लगती है जिसके चलते उन्हें ठंडक देने से वे परेशान नहीं करते. आप एक कटोरी दही खा सकते हैं आपको छालों से राहत मिल जाएगी. 

कोकोनट ऑयल 

रात में सोने से पहले कोकोनट ऑयल को छालों पर लगाकर सोयें. सुबह उठने तक आपको छालों से छुटकारा मिल जाएगा. 

Advertisement

तुलसी के पत्ते

 तुलसी अपने औषधी वाले गुणों के लिए जानी जाती है.  इन्हें चबाकर खाने के बाद पानी पी लें. ये जल्द अपना असर दिखाएंगी. 

संतरे का जूस 

संतरे में विटामिन-सी होता है जो छालों से बचाता है. अगर आप रोजाना संतरे का जूस पीते हैं तो आपको छालों की दिक्कत नहीं होगी. 

Advertisement

लौंग का तेल 

रुई का टुकड़ा ले कर उसपर लौंग का तेल लगाएं और सीधा छाले पर रख दें. इससे छालों का दर्द और सूजन दोनों रुक जाएंगे.

Advertisement

एलोवेरा जूस 

एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे छालों के लिए एक अच्छी दवा बनाते हैं. इसके जूस को पीने पर आपको छालों से राहत मिलेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद FM Nirmala Sitharaman का Sanjay Pugalia के साथ NDTV पर पहला Exclusive Interview
Topics mentioned in this article