Aloe Vera gel in hair growth : अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल सुंदर और चमकदार बने रहें तो आपको उनकी एक्स्ट्रा केयर करनी चाहिए, तभी उनकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. सबसे पहली बात तो रूटीन में आपको बालों की ऑयलिंग, मसाज, वॉश करते रहना है. इसके अलावा आप कई घरेलू उपाय (Home remedy for hair growth) भी अपना सकती हैं जिसमें से एक है एलोवेरा जैल. यह जैल स्किन और हेयर के लिए रामबाण है. यहां पर हम आपको बताएंगे किन 5 तरीकों से एलोवेरा को आप बालों में अप्लाई कर सकती हैं.
बालों में इन 5 तरीकों से करें एलोवेरा अप्लाई | 5 Ways to apply aloevera gel in hair
- एलोवेरा जेल को आप जब हेयर केयर रूटीन ऑयलिंग करें तो तेल में इस जेल को मिलाकर करें. इससे हेयर ग्रोथ भी अच्छी होती है और बाल मुलायम भी होता है.
- इसका एक और तरीका है आप बिना किसी मिश्रण के भी इसे लगा सकते हैं बालों में. एलोवेरा जेल को लेना है और बालों में हेयर मास्क की तरह लगा लेना है. यह सबसे सिंपल तरीका है.
- नेचुरल तरीके से हेयरग्रोथ के लिए , एलोवेरा को अरंडी के तेल के साथ मिलाएं. एक कप एलोवेरा जेल लें और उसमें दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं और अपने बालों को ढक लें. आप अपने सिर को शावर कैप से ढक सकती हैं और 2-3 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
- प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है जो कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने का काम करती है. ये स्किन और बाल दोनों के लिए अच्छा होता है. ऐसे में आप प्याज के रस में सामान रूप से एलोवेरा जेल मिलाकर अपने स्कैल्प की मालिश करें और फिर 30 से 45 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें. ऐसा आप सप्ताह में दो बार कर सकती हैं.
- ग्रीन टी ना सिर्फ आपके वजन को घटाने का काम करती है बल्कि बाल बढ़ाने में भी सहायक साबित होती है. एक कप एलोवेरा जेल में आपको ताजी बनी ग्रीन टी मिलाकर बालों में लगा लेना है. फिर 15 से 20 मिनट बाद हेयरवॉश कर लेना है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.