इन 5 टिप्स की मदद से दब्बू और डरपोक बच्चे का Confidence करें बूस्ट, फिर देखिए कैसे उनके परफॉर्मेंस में आता है बदलाव

Child development : कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनके अंदर झिझक और शर्म बहुत ज्यादा होती है. वो घर में तो लोगों से बातचीत कर लेते हैं लेकिन बाहर किसी के सामने और स्कूल में झेपने लग जाते हैं. यह सब लक्षण आत्मविश्वास की कमी के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting tips: बच्चों के साथ समय बिताएं ताकि आपसे सारी बातें शेयर कर सके.

Increase self confidence of child : बचपन हर एक के जीवन का खास पल होता है. इस दौरान मां-बाप (parents) की भूमिका बहुत अहम होती है. यह वह वक्त होता है, जब माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी आदतें सिखाते हैं. ताकि आगे चलकर वह एक अच्छे इंसान और नागरिक बन सके. उसे लोगों से बात चीज करने का ढंग और समाज में उठने-बैठने का तौर तरीका सिखाया जाता है. इन सब चीजों से बच्चे के अंदर आत्मविश्वास आता है. यह उसके बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनके अंदर झिझक और शर्म बहुत ज्यादा होती है. वो घर में तो लोगों से बातचीत कर लेते हैं, लेकिन बाहर किसी के सामने और स्कूल में झेंपने लग जाते हैं. यह सब लक्षण आत्मविश्वास (lack of confidence) की कमी के हैं. अगर आपके भी बच्चे का कॉन्फिडेंस लोगों के सामने कम पड़ जाता है. तो यहां बताए जा रहे उपायों से उनके व्यवहार में सुधार लाया जा सकता है.

बच्चों का आत्मविश्वास बूस्ट करने का टिप्स | Tips to boost kids' confidence

बच्चों को दें समय

अगर आप वर्किंग पैरेंट्स हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि अपने बच्चे के लिए समय निकालें. ताकि आप उसकी रुचियों को समझ पाएं. उसके साथ खेलें बात करें. इससे उसके अंदर आत्मविश्वास आएगा.

बॉन्डिंग है जरूरी

बच्चे को निडर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसके अंदर यह आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि आप उसके साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं. उसके विश्वास को जीतना पड़ेगा. तभी वह खुल सकेगा.

Advertisement

तुलना ना करें

किसी दूसरे के बच्चों के साथ अपने बच्चों की तुलना ना करें, इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ाने की बजाय और घटाएगा. वह दब्बू बन जाएगा उसके अंदर झिझक और हीन भावना घर कर जाएगी. तो आप ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आगे चलकर उसकी पर्सनैलिटी प्रभावित हो.

Advertisement

उसकी तारीफ करें

बच्चे की छोटे से छोटे काम की तारीफ करें. जैसे उसने कोई आर्ट या पेंटिंग बनाई उसका हौसला अफजाई करें. आपके इस सकारात्मक रिएक्शन से बच्चे का आत्मविश्वास दोगुना हो जाएगा. साथ ही वह स्कूल कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में भी पार्टिसिपेट करेगा.

Advertisement

घुमाने ले जाएं

उसके साथ छोटी सी ट्रिप प्लान करें जहां आप दोनों बच्चों के साथ पूरा समय बिता सकें. किसी ऐसी जगह ले जाएं जो बच्चे के ज्ञान को भी बूस्ट करे. यह सब तरीके अपनाकर आप अपने बच्चे का एक अच्छा शारीरिक विकास कर पाएंगे.   

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9
Topics mentioned in this article