रसोई के ये 5 मसाले दांत दर्द से लेकर पेट की गड़बड़ी तक दूर करने में आते हैं काम, जानिए कौनसे हैं ये Painkiller Spices

Natural Painkiller Spices: किसी खजाने के पिटारे से कम नहीं है हमारी रसोई. जानिए उन औषधीय मसालों के बारे में जो कई तरह के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Medicinal Spices: शरीर में जगह-जगह होने वाले दर्द से राहत देंगे ये मसाले. 

Healthy Spices: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले एक नहीं बल्कि अनेक गुणों से भरपूर होते हैं. आयुर्वेद में इन मसालों को इनके औषधीय गुणों के चलते इस्तेमाल में लाया जाता है. पेट दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द (Joint Pain), दांत दर्द और गले के दर्द में ये मसाले (Spices) नेचुरल पेनकिल्लर (Natural Painkiller) की तरह काम करते हैं. ऐसे ही 5 औषधीय मसालों और किस दर्द में वे फायदेयंद हैं आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है. 

दही खाने के बाद इन 5 चीजों के सेवन से करना चाहिए परहेज, तबीयत हो सकती है खराब


नेचुरल पेनकिल्लर वाले मसाले | Natural Painkiller Spices 

हल्दी 

एंटीसेप्टिक, एंटी-बायोटिक और एंटी-ऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) हड्डियों में उठने वाले दर्द से खासतौर से राहत देती है. रोजाना एकचौथाई चम्मच को भी सब्जी या चावल में डालकर खाया जाए तो जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. हल्दी वाला दूध भी पिया जा सकता है. 

लौंग 

दांतों के दर्द में लौंग (Clove) बेहद असरदार साबित होती है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दांतों के दर्द (Toothache) को कम करते हैं, मसूड़ों की सूजन दूर करते हैं और दांतों में होने वाली कैविटी को हटाने में भी असरदार साबित होते हैं. 

Advertisement

अजवाइन 

पेट में बनने वाली गैस और दर्द को दूर करने में अजवाइन (Ajwain) का इस्तेमाल किया जा सकता है. अजवाइन के दानों को काले नमक के साथ भूनकर या सादा ही आधा चम्मच के करीब गर्म पानी के साथ फांकने पर पेट का दर्द दूर हो सकता है. 

Advertisement

मेथी दाना 

मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. इन दानों को पेट दर्द और और जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए भी खाया जा सकता है. आप इन्हें पानी में उबालकर इनका सेवन कर सकते हैं, इनके लड्डू बनाकर या सब्जी में डालकर खाना भी अच्छा रहता है. 

Advertisement

सौंफ 

दांतों में होने वाली दिक्कतों और पेट की समस्याओं में सौंफ एक भरोसेमंद मसाला है. यह शरीर को ताजगी भी देता है और टॉक्सिन निकालने में भी मदद करता है. सौंफ को पानी में उबालकर इसकी चाय पीने पर शरीर को फायदा मिलता है.

Advertisement

Black Tea सेहत पर दिखाती है अच्छा असर, जानिए काली चाय पीने से शरीर को मिलते हैं कितने फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of March 4: Himani Narwal Murder Case | IND vs AUS Semifinal | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article