Parenting tips : पेरेंट्स की ये 4 गलतियां बच्चों पर पड़ सकती हैं भारी, जानिए यहां

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे आखिर पेरेंट्स की कौन सी गलतियां बच्चों पर भारी पड़ सकती हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ माता-पिता लाड-प्यार में बच्चों को लेकर बहुत ओवरप्रोटेक्टिव होने लगते हैं.

Parental care : माता-पिता के रूप में हम अपने बच्चों की गलतियों पर उनको डांटते-फटकारते हैं और उसे सही राह दिखाते हैं. लेकिन कई बार माता-पिता के रूप में आप भी कुछ गलतियां उनकी परवरिश (parenting tips) में कर बैठते हैं जिसका भुगतान बच्चों को करना पड़ सकता है. जी हां, आज हमारा लेख इसी के बारे में जिसमें आपको बताएंगे आखिर पेरेंट्स की कौन सी गलतियां (parenting mistakes) बच्चों पर भारी पड़ सकती हैं...  आटा गूंथते समय इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो, बनेंगी बेहद मुलायम और फूली-फूली रोटियां

4 पेरेंटिंग मिस्टेक्स - 4 Parenting Mistakes

ओवरप्रोटक्टिव होना

कुछ माता-पिता लाड-प्यार में बच्चों को लेकर बहुत ओवरप्रोटेक्टिव होने लगते हैं. वो बच्चे को लेकर कुछ ज्यादा ही सुरक्षात्मक होते हैं, जो बच्चे की शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा बन सकती है. इससे बच्चे कमजोर होते हैं और चुनौतियों का सामना नहीं कर पाते हैं. 

बच्चों की तुलना न करें

बच्चों की तुलना कभी भी किसी और से न करें. इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा पड़ता है. इससे बच्चों को बेवजह प्रेशर महसूस होने लगता है बल्कि बच्चा हीनभावना से भी ग्रसित हो जाता है. इससे बच्चे का आत्मविश्वास भी बहुत कमजोर हो जाता है.

Advertisement
अनुशासन में न रखना 

इसके अलावा बच्चे को अनुशासन में न रखने के कारण उसकी सफलता में बाधा बन सकती है. जैसा की आप जानती होंगी जीवन में सफलता पानी है, तो अनुशासन का होना बहुत जरूरी है. कुछ माता-पिता बच्चों के लाड-प्यार में इतना मशगूल होते हैं कि वो बच्चों को अनुशासन में रखना भूल जाते हैं. 

Advertisement
भावनाएं न समझना

इसके अलावा माता-पिता कई बार बच्चों की भावनाओं को नहीं समझते हैं जिससे उन्हें बहुत ठेस पहुंचती है. फिर बच्चे धीरे-धीरे पेरेंट्स से भावनात्मक रूप से अलग-थलग महसूस करते हैं. मेंटली भी ये बातें उनपर गहरा असर छोड़ जाती हैं.

Advertisement
अत्यधिक अपेक्षाएं

बच्चों से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं करना उनपर दबाव बढ़ा सकता है. इससे उनमें तनाव और चिंता की भावना पैदा हो सकती है. पेरेंट्स को अपने बच्चों की क्षमताओं और रुचियों को समझना चाहिए और उनसे उनकी क्षमताओं के अनुसार अपेक्षाएं रखनी चाहिए.
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ के जवाब में China ने छेड़ी Memes War | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article