Skin Care: खानपान के अलावा नींबू का इस्तेमाल स्किन केयर में भी खूब होता है. आजकल ऐसे बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें नींबू का रस (Lemon Juice) या लेमन एसेंस होता है. देखा जाए तो नींबू कई गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद है. लेकिन, कुछ लोगों के लिए चेहरे पर नींबू का रस लगाना नुकसानदायक होता है. यहां जानिए किन लोगों को चेहरे पर नींबू का रस लगाने से परहेज करना चाहिए.
स्किन का नेचुरल कोलेजन कैसे बढ़ेगा बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट, बस 3 बातों का रखना होगा ध्यान
किसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए नींबू का रस | Who Should Not Apply Lemon Juice On Face
अगर स्किन में इरिटेशन होअगर आपको त्वचा पर इरिटेशन महसूस हो रही है तो आपको नींबू का रस चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. अगर स्किन रूखी-सूखी होकर कटी-फटी दिख रही है तो नींबू के रस से दिक्कत बढ़ सकती है. इससे स्किन की इरिटेशन बढ़ सकती है.
बहुत से लोगों की स्किन सेंसेंटिव होती है, यानी स्किन पर कुछ भी बिना सोचे-समझे नहीं लगाया जा सकता नहीं तो त्वचा लाल पड़ सकती है और त्वचा पर दाने पड़ सकते हैं. ऐसे में सेंसिटिव स्किन पर नींबू का रस नहीं लगाना चाहिए. नींबू का रस एसिडिक नेचर का होता है और स्किन को नुकसान हो सकता है.
धूप की चपेट में आकर स्किन झुलस जाती है और सनबर्न (Sunburn) हो जाता है. सनबर्न होने पर नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से परहेज किया जाता है. सनबर्न वाली स्किन पर नींबू का रस लगाया जाए तो स्किन की जलन बढ़ सकती है.
जिन लोगों की स्किन नॉर्मल है वे चेहरे पर नींबू का रस लगा सकते हैं. चेहरे पर नींबू का रस सादा लगाने के बजाय इसे किसी और चीज में मिलाकर लगाएं. इस बात का भी ध्यान दें कि आप पहले पैच टेस्ट कर लें. पैच टेस्ट करने के लिए नींबू के रस की कुछ बूंदे हाथ के पिछले हिस्से पर लगाएं. जब त्वचा नींबू को सोख ले और किसी तरह की जलन या असहजता महसूस ना हो तो इसका मतलब है कि आप चेहरे पर नींबू का रस लगा सकते हैं.
नींबू के रस को शहद, बेसन, एलोवेरा या चीनी के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है. अगर किसी तरह का साइड इफेक्ट हो तो तुरंत चेहरा धोकर साफ करें और चेहरे पर नींबू का रस लगाने से परहेज करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.