Teachers' Day 2023: आज है शिक्षक दिवस, इस तरह अपने टीचर को फील कराएं स्पेशल 

Happy Teachers' Day: हर साल 5 सितबंर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आप भी इस दिन अपने शिक्षकों को कुछ छोटे-मोटे कामों से खास महसूस करवा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Teachers' Day 2023 Wishes: इस तरह अपने शिक्षकों को अच्छा फील करा सकते हैं आप. 

Teachers' Day 2023: भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती के दिन उनके और सभी शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के योगदान, समर्पण और उनके द्वारा दी गई शिक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. कहते हैं गुरु की दी गई सीख जीवनभर साथ रहती है. आप भी अपने शिक्षकों (Teachers) को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ छोटे-मोटे काम कर सकते हैं. वैसे भी शिक्षकों को धन्यवाद सिर्फ बचपन में ही नहीं दिया जाता बल्कि कॉलेज और उसके बाद भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के खास मौके पर याद कर सकते हैं. 

Teachers' Day 2023: इस तरह तैयार करें अपने टीचर्स के लिए शिक्षक दिवस पर कार्ड, वे देखकर हो जाएंगे खुश

शिक्षकों को खास फील कैसे कराएं | How To Make Teachers Feel Special 

भेज सकते हैं कविता 

शिक्षक दिवस पर खास शिक्षक दिवस के मैसेज (Teachers' Day Messages) तो सभी भेजते हैं, लेकिन आप शिक्षक दिवस पर कोई कविता भी भेज सकते हैं. यह कविता आपकी खुद की लिखी हुई हो तो इसका अर्थ और महत्व दोनों ही बढ़ जाते हैं. 

Advertisement

Happy Teacher's Day : टीचर्स डे पर इस तरह करें स्पीच तैयार, हर कोई सुनकर कहेगा यही है Teacher का रीयल स्टूडेंट

Advertisement
गा सकते हैं गाना 

पूरी क्लास के सामने अपने टीचर के लिए गाना गाना भी एक अच्छा तरीका है उन्हें खास महसूस कराने का. आप उनका मनपसंद गाना भी चुन सकते हैं या फिर कोई शिक्षक दिवस के लिए खास तैयार किया हुआ गीत भी. 

Advertisement
खुद पका सकते हैं कुछ 

अगर आप कॉलेज के स्टुडेंट हैं या और भी बड़े हैं तो टीचर्स के लिए खुद अपने हाथों से कुछ पकाकर ले जा सकते हैं. कोई केक, पेस्ट्री या ब्राउनी हो तो और भी अच्छा है. 

Advertisement
बना लीजिए कार्ड 

टीचर्स डे के कार्ड्स (Teachers' Day Cards) कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकते. बच्चे हों या बड़े, सभी को कार्ड्स अच्छे लगते हैं. आपके पास समय हो तो आप टीचर्स डे के कार्ड्स हाथों से भी बना सकते हैं. 

बनाएं थैंक यू वीडियो 

अपने शिक्षक के लिए खास थैंक्यू वीडियो बनाना उन्हें स्पेशल फील कराने का अच्छा तरीका है. आप थैंक्यू कह सकते हैं, गाना गुनगुना सकते हैं या अपने टीचर को वीडियो में बता सकते हैं कि वे आपके लिए क्यों खास हैं या फिर उनका आपके जीवन में क्या योगदान रहा है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित
Topics mentioned in this article