Money saving tips : बच्चों को सिखाएं पैसा सेव करने का तरीका, जीवन भर आएगा काम

Saving tips for children : सेविंग की आदत डालकर उसका भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं. तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें बता सकेंगी कैसे एक एक पाई को सुरक्षित करना है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Parenting : माता-पिता क्या कह सकते हैं, इस पर ध्यान दिए बिना पॉकेट मानी तय करें,

Money saving tips in Hindi: अगर आप चाहती हैं कि बच्चा स्वालंबी बने जीवन में पैसे की परेशानी का सामना ना करना पड़े तो आप उन्हें पैसे की जरूरत और महत्व जरूर समझाएं. साथ ही ये भी बताएं कि कैस पैसे को सेव किया जाता है. आप अपने बच्चे के अंदर सेविंग की आदत डालकर उसका भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं. तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें बता सकेंगी कैसे एक एक पाई को सुरक्षित करना है. 

बच्चों को सिखाएं मनी सेविंग टिप्स

  • बच्चों को पहली बात ये सिखाएं की इच्छा और आवश्यकता में अंतर क्या होता है. इच्छा ऐसी चीज होती है जिससे आपका काम नहीं रुकता है, लेकिन आवश्यकता के बिना काम रुक सकता है.

  • बच्चों को पैसे का महत्व समझाएं बात-बात पर उसे पैसे देना ना शुरू कर दीजिए. इससे उसे वैल्यू समझ नहीं आएगी. उसे जरूरत पड़ने पर ही पैसे दीजिए. इससे उसे इसका महत्व समझ आएगा.

  • बच्चों को पैसे बचाने पर उन्हें इनाम दीजिए. इससे बच्चे के अंदर उत्साह पैदा होगा. बच्चे को पैसे देते समय पूछें की किस लिए चाहिए. जांच पड़ताल करें कि कहीं गलत जगह इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. 

पॉकेट मनी देने के टिप्स- अपने बच्चे को समझाएं कि पॉकेट मनी किस लिए है और किस लिए नहीं, उन्हें समझाएं कि पॉकेट मनी के साथ खर्च और बचत (Saving) दोनों का सामंजस्य रखना होता है, अन्य माता-पिता क्या कह सकते हैं, इस पर ध्यान दिए बिना पॉकेट मानी तय करें, हर बार एक निर्धारित दिन पर ही बच्चों को पॉकेट मनी दें. साप्ताहिक, पाक्षिक या मासिक किसी भी अवधि का चयन कर सकते हैं, अपने बड़े बच्चे की पॉकेट मनी सीधे उनके बैंक खाते में जमा करें, इससे उन्हें डिजिटल पैसे से परिचित होने और एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए तैयार करने में मदद मिल सकती है.
बच्चे बचत करने के लिए प्रेरित महसूस कर सकते हैं यदि वे अपने पैसे को बढ़ते हुए देखते हैं.

 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: थोड़ी देर में सैफ अली खान को अस्‍पताल से छुट्टी मिलेगी
Topics mentioned in this article