बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान हो गए हैं तो इस पत्ती के पानी से कर लीजिए हेयरवॉश, चमकदार और मुलायम हो जाएंगे एक वॉश में

Hair care tips : इसका पानी रुखे बालों में तो नमी लाएगा ही साथ ही उन्हें झड़ने और टूटने से भी रोकेगा. इससे बालों का सफेद होना भी रोकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
White hair remedy : आप चाय के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर बालों में लगा सकती हैं.

Hair wash with tea leaves : अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान नजर आने लगे हैं तो फिर आप महंगे कंडीशनर की बजाए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना शुरू कर दीजिए. ये आपके बालों को अच्छा पोषण देंगे. यहां पर चाय की पत्ती के बारे में बात करने वाले हैं. इसका पानी रुखे बालों में तो नमी लाएगा ही साथ ही उन्हें झड़ने और टूटने से भी रोकेगा. इससे बालों का सफेद होना भी रोकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे इसके पानी का इस्तेमाल बालों में करना है.

कैसे लगाएं बालों में 

  • बस आपको चाय की पत्ती को पानी में उबालना है फिर उसे छानकर रख लें और उसमें एलोवेरा जैल मिला लें. इसके बाद आप इस पानी से अपने पूरे बाल को गीला कर लीजिए. आधा घंटा इस पानी को लगा रहना दीजिए फिर साफ पानी से सिर को धो लीजिए. 

  • इसके अलावा आप चाय के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर बालों में लगा सकती हैं. यह भी आपके सफेद बालों को काला करने का काम करेगा. इससे आपके बालों की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी.

अन्य उपाय

  • बालों को हेल्दी रखने के लिए आप हर सप्ताह गुनगुने तेल की मालिश करें. इससे आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. यह बालों को घना लंबा और मजबूत बनाएगा. इसके अलावा आप बालों में हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे बनाना मास्क, मुल्तानी मिट्टी का मास्क.

क्या आपके भी बच्चे को आ रही है लंबे समय से सूखी खांसी तो आजमाइए ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

  • अगर आप अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो फिर अखरोट को पानी में उबालकर उसको हेयर में अप्लाई करें. यह नेचुरल डाई का काम करेगा. इसके नुकसान भी कुछ नहीं होंगे. कॉफी भी आपके बालों को काला करने के लिए बेस्ट रेमेडी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बर्थडे ब्वॉय अर्जुन कपूर ने पैपराजी को दिया केक, कहा - आने के लिए धन्यवाद

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?