Tanning Removal: गर्मियों के आखिरी दिन चल रहे हैं और गर्मी अपने पीछे टैनिंग छोड़कर जा रही है. धूप के असर से अनेक लोगों को टैनिंग की दिक्कत हो जाती है. टैनिंग होने पर त्वचा पर कालापन नजर आने लगता है और ऐसा लगता है जैसे मैल जम गया है. ऐसे में टैनिंग छुड़ाने के लिए इस डी-टैन पैक (De Tan Pack) को बनाकर लगाया जा सकता है. यह पैक बनाना बेहद ही आसान है और इसका असर भी तेजी से नजर आता है. आप इसे चेहरे, गर्दन और गले के साथ-साथ हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं. जानिए इसे बनाते किस तरह से हैं.
टैनिंग हटाने के लिए डी टैन पैक | De Tan Pack For Tanning Removal
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच भरकर कॉफी पाउडर (Coffee Powder) डाल लें. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. आलू को घिसकर उसका रस निचौड़ें और एक चम्मच भरकर आलू के रस को इस पैक वाली कोटी में डाल दें. अब आपको इसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाना है. बस तैयार है आपका डी टैन पैक. इस पैक को आप धूप से टैन हुई त्वचा पर लगा सकते हैं.
इस डी टैन पैक को 15 मिनट लगाकर रखें और फिर गीले कपड़े से साफ करके छुड़ाने के बाद पानी से धो लें. टैन हुई त्वचा पर चमक दिखने लगेगी और स्किन साफ नजर आएगी. इस डी टैन पैक को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं. देखते ही देखते पूरी तरह से टैनिंग हट जाएगी.
- टैनिंग हटाने के लिए टमाटर का रस (Tomato Juice) भी लगाया जा सकता है. टमाटर के रस से टैनिंग कम होती है.
- आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली त्वचा पर मलने से त्वचा साफ होने लगती है.
- कॉफी और शहद (Honey) को साथ मिलाकर लगाने पर भी टैनिंग से छुटकारा मिल सकता है.
- त्वचा पर एलोवेरा मलने से भी टैनिंग की दिक्कत दूर हो सकती है. इससे सनबर्न से प्रभावित हुई स्किन को भी राहत मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.