बरसात के मौसम में अलाया फर्नीचरवाला से लें मेकअप टिप्स

हम इस बरसात के मौसम में अलाया फर्नीचरवाला से ब्यूटी इंस्पिरेशन ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अलाया फर्नीचरवाला शानदार लग रही हैं (Image Credit: Alaya F)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
We're taking beauty inspiration from Alaya Furniturewalla
Alaya showcased a gorgeously neutral makeup look
Her hair was worn down in effortless curls with a parting down the middle

मानसून के मौसम का सबसे अच्छा आनंद खिड़की के पास बैठकर और हाथ में एक कप कॉफी के साथ बारिश देखने का है. जब आपको बाहर निकलना होता है तो यह पूरी तरह से अलग कहानी होती है. क्योंकि, बारिश के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और कैसा मेकअप करना चाहिए इस बात को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज नज़र आते हैं. अलाया फर्नीचरवाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल कर रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लुक में नज़र आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों के एक सेट में, अलाया ने बहुत ही न्यूट्रल मेकअप लुक दिखाया. ब्लैक स्लीवलेस टैंक टॉप पहने उन्होंने बालों को एफर्टलेस कर्ल कर रखा था और मिडिल पार्टिंग रखी थी. मैट फिनिश फाउंडेशन में नीट आईब्रोज उनका चेहरा फ्रेम कर रही थी. उनका ब्राउन टोन्ड आई मेकअप अंडरस्टेटेड था और आईलाइनर और मस्कारा के टच के साथ सेट था. चीक्स और लिप्स में एक लाइट कलर के टच ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. अलाया ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, "मेरे अदरवाइज केऑटिक फ़ीड में बस थोड़ी सी सादगी."

अलाया के मेकअप मोमेंट्स हमेशा ही देखने लायक होते हैं. एक बार उन्होंने एक व्हाइट स्लीवलेस टैंक टॉप को पेयर किया था डुअल लाइन्ड आईज और मेस्सी वेव्स हेयर और ग्लॉसी कलर्ड टिप्स के साथ.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने हमें दिखाया कि वह अपने डुअल कलर्ड आई मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल मेकअप लेन में भी चल सकती है, जिसे उन्होंने फुल ब्रोज, फ्लश्ड चीक्स और साइड की तरफ लंबे खुले घने बालों के साथ कैरी किया था.

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत में सहमति बनी