क्या आप भी बेबी गर्ल की माँ बनीं हैं, तो ये लीजिए दो अक्षर वाले नामों की लिस्ट

Two word baby girl name : अगर आप बेबी गर्ल की मां बनी हैं तो ये दो अक्षर वाले नाम आपको बेशक बहुत पसंद आएंगे. तो चलिए देखते हैं नामों की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Girl name : यहां पर लड़कियों के नाम की लिस्ट दी गई है जहां से नाम रख सकते हैं.

Baby girl name : मां बाप बनने के बाद आप सबसे पहले अपने बच्चे का नाम क्या रखें उसके बारे में सोचती हैं. फिर घर वालों से पूछती हैं उस पर चर्चा होती है. फिर जाकर नाम डिसाइड होता है. यहां तक कि हिंदू धर्म में तो बकायदा नामकरण संस्कार कराया जाता है. मेहमान जुटते हैं पंडित जी पूजा कराते हैं. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जो लड़कियों के हैं. अगर आप बेबी गर्ल की मां बनी हैं तो ये दो अक्षर (Two word baby girl name) वाले नाम आपको बेशक बहुत पसंद आएंगे. तो चलिए देखते हैं नामों की लिस्ट.

दो अक्षऱ वाले लड़कियों के नाम

अल्का, ओमी, वाणी, अदिति, रेखा, तनु, सुधा, दिवा, सिमी, सीमा, नीति, इरा, ईवा, अंशु, अनु, रानी, अंजू, मीरा, जूही, चारु, अरु, ईशा, इच्छा, आभा, रूही, अथा, टिया, कृषा, कृति, यति, उर्वी, शुभी,नैंसी, निष्ठा, ओशी, श्वेता, दिव्या, नव्या, सारा, प्रिशा, प्रिया, परी, धृति, धरा, ध्वनि, हनी, रश्मि, रानी, प्रिंसी, प्राची, गुनगुन, गार्गी, रोशनी, रति, रजनी, श्रुति, राशि, रागिनी, प्रभा, सृष्टि, दृष्टि, मिष्टी.

दो अक्षर वाले लड़को के नाम

आदि, दक्ष, नील, यश, युग, पुरु, केशु, तंशु, आशु, निगम, आगम, सुमित, रवि, शनि, राज, मनोज, आशीष, अंश, आता, अति, आन, शान, जैकी, दीपू, दास, दर्श, देवा, ध्रुव, देवा, हेम, जय, सोनू, मोनू, डबलू, गोल्डी, लकी, सलिल, आर्य, अभी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: सास, ससुर और जेठ गिरफ्तार, निक्की की बहन का बड़ा खुलासा | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article