Swara Bhasker पर भी चढ़ा वैलेंटाइंस का रंग, उनके स्टाइलिश रेड लुक को आप भी कर सकती हैं इस तरह कैरी

Swara Bhasker के रेड लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप अपनी Valentine's Day डिनर डेट के लिए तैयार हो सकती हैं. आप भी इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Valentines Day पर आप स्वरा भास्कर की ही तरह रेड लुक चुन सकती हैं.

Valentine's Day: जब वैलेंटाइंस के रंग में हर कोई डूबा हुआ है तो भला बॉलीवुड इससे अछूता कैसे रह सकता है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) पर भी इस वैलेंटाइन का रंग खूब चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अपनी हालिया वीडियो में स्वरा रेड लुक में नजर आ रही हैं. स्वरा ने रेड साड़ी के साथ डार्क रेड लिपस्टिक को चुना है. आप भी अगर कुछ एथनिक पहनने की इच्छा रखती हैं तो इस तरह की रेड साड़ी पहन सकती हैं. यह दिन से ज्यादा आप पर रात में फबेगी. वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)  पर डिनर डेट के लिए इससे ज्यादा परफेक्ट क्या हो सकता है. हां, अगर आप साड़ी ना भी पहनें तो स्वरा की तरह कम से कम रेड लिपस्टिक को किसी रेड, ब्लैक या डार्क ब्लू ड्रेस के साथ भी लगा सकती हैं. 

असल में रेड लिपस्टिक ऐसा क्लासी कलर है जिसे किसी भी मौके पर और किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जाए तो उसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. साथ ही, रेड बेहद बोल्ड कलर है जिससे भीड़ में सभी की नजरें आप पर जरूर पड़ेगी.

Advertisement

सिर्फ यही नहीं बल्कि स्वरा के ऐसे और भी आउटफिट्स हैं जो वैलेंटाइंस डे पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं. स्वरा (Swara Bhasker) की इस ड्रेस को आप दिन के समय पहन सकती हैं. इसका मिड स्लिट डिजाइन और डीप नेक बेहद फैशनेबल है. साथ ही, ऑरेंज और बेज का कलर कोंबिनेशन भी अच्छा दिख रहा है. इसपर भी स्वरा ब्राइट लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Advertisement

डिनर डेट के लिए स्वरा की इस ड्रेस से बेहतर क्या होगा. इसकी कई खासियते हैं जिनमें से सबसे पहली तो यही है कि ये ब्लैक है, भला ब्लैक से परफेक्ट क्या हो सकता है. इसके बैक स्लिट और बैक डिजाइन के साथ लो बन ही सुंदर लगेगा जिसे स्वरा ने बखूबी कैरी किया है. 

Advertisement

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article