जन्मदिन से पहले स्वरा भास्कर को मिला सरप्राइज, काटे 3 केक, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

स्वरा अपने जन्मदिन पर घर से दूर है, लेकिन उन्हें परिवार और सहकर्मियों ने उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने की कोशिश की, ऐसे में उन्होंने एक काफी सुंदर सरप्राइज प्लान किया, जो उन्हें जन्मदिन की रात को मिला. सरप्राइज देखकर स्वार इमोशनल भी हुईं. बता दें, उन्होंने सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि तीन केक काटे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर  अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. अभी स्वरा गोवा में अपनी आने वाली फिल्म 'Jahaan Chaar Yaar' की शूटिंग पर है.

बता दें, "वीरे दी वेडिंग" और "राझनां" की को- स्टार सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर स्वरा के लिए जन्मदिन की हार्दिक बधाई देने वाली पहली पोस्ट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसकी के साथ करीना कपूर खान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.


परिवार और सहकर्मियों ने उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने की कोशिश की, ऐसे में उन्होंने एक काफी सुंदर सरप्राइज प्लान किया, जो उन्हें जन्मदिन की रात को मिला. सरप्राइज देखकर स्वरा इमोशनल भी हुईं. बता दें, उन्होंने  सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि तीन केक काटे.

स्वरा ने एक वीडियो साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर ले लिया, जहां वह बालकनी से तीन स्वादिष्ट दिखने वाले केक के साथ बैठी है, जिसे गुब्बारों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. वह आश्चर्यजनक रूप से आश्चर्यचकित और भावुक है, क्योंकि उसके माता-पिता वीडियो कॉल पर अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे थे. स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं काफी किस्मत वाली हूं, मुझे इतने अच्छे माता-पिता, और दोस्त मिले."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी
Topics mentioned in this article