विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

अथिया को पापा सुनील शेट्टी ने दी ‘रिलेशनशिप एडवाइज’ कहा-ऐसा रिश्ता बनाओ जो अपने पार्टनर पर आंख मूंद कर सको विश्वास

अपने इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने ससेक्सफुल रिलेशनशिप के बारे में महत्वपूर्ण विचार शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को केएल पर पूरा विश्वास रखने को कहा है.

अथिया को पापा सुनील शेट्टी ने दी ‘रिलेशनशिप एडवाइज’ कहा-ऐसा रिश्ता बनाओ जो अपने पार्टनर पर आंख मूंद कर सको विश्वास
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी हुई है.  

Athiya shetty : आज के दौर में रिलेशनशिप काफी डिमांडिंग और कॉम्पेक्स हो चुके हैं. ऐसे दौर में जब अधिकतर रिलेशन जल्दी ही समाप्त हो जाते हों, कोई अपने रिलेशनशिप में सपोर्ट और स्थिरता की उम्मीद ही रख सकता है. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्‌टी ने हाल ही अपनी एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर दामाद केएल राहुल को रिलेशनशिप एडवाइस दी है. मिड डे से अपने इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने ससेक्सफुल रिलेशनशिप के बारे में महत्वपूर्ण विचार शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को केएल पर पूरा विश्वास रखने को कहा है.

सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी को सलाह देते हुए कहा- ऐसे बनो, जिसे अपने साथी पर ब्लाइंड्ली बिलीव हो, उस पर पूरा विश्वास रखो. उन्होंने आगे कहा- केएल एक एथलीट है और उसे हमेशा ट्रैवल करना होगा. हो सकता है तुम उसके साथ नहीं आ पाओ. एक्टर की तरह एथलीट के जीवन में भी हाई और लो फेज आते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे राहुल को क्या चेतावनी देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- “तुम इतने भी अच्छे इंसान मत बनो कि तुम्हारे सामने हमें इंफीरियर महसूस हो. किसी को इतना भी अच्छा नहीं होना चाहिए कि हर किसी को लगे ये अच्छाई में ही सब कुछ है, न कि आप में.”


एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की जनवरी 2023 में सुनील शेट्‌टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी हुई है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suniel Shetty, Athiya Shetty, सुनील शेट्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com