सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां

रेड बिकिनी से स्ट्राइप्ड जम्पसूट तक, सुहाना खान इस हॉलीडे को काफी स्टाइलिश अंदाज़ में मना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुहाना खान की हॉलीडे की तस्वीरें
नई दिल्ली: सुहाना खान लंदन में समर हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. इस हॉलीडे में उनके साथ हैं उनके कज़िन्स और छोटा भाई अबराम. अपनी इस वेकेशन की तस्वीरें सुहाना की मॉम गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. रेड बिकिनी से स्ट्राइप्ड जम्पसूट तक, सुहाना खान इस हॉलीडे को काफी स्टाइलिश अंदाज़ में मना रही हैं. बता दें, सुहाना लंदन के पास मौजूद Ardingly College में ही पढ़ाई कर रही हैं और वहीं छुट्टियां भी मना रही हैं. 

सारा तेंदुलकर के इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल

वहीं, हाल ही में फिल्‍म 'ज़ीरो' की शूटिंग खत्‍म करने के बाद शाहरुख खान अपने परिवार के साथ स्‍पेन में छुट्टियां मना रहे थे. गौरी खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इन वेकेशन की एक तस्‍वीर भी पोस्‍ट की थी, जिसमें पूरा 'खानदान' यानी कि शाहरुख, आर्यन और अबराम स्‍पेन की सड़कों पर खूब मस्‍ती करते दिख रहे हैं. 

Sonam Ki Shaadi: जब दादी को देख सोनम की आंखें हुईं नम, अनिल कपूर ने किया अपने समधी के साथ भांगड़ा

इस लेटेस्ट फोटो में सुहाना खान स्ट्राइप्ड जंपसूट में दिख रही हैं. 

अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ निकले HOLIDAY मनाने, देखें तस्वीरें​

 
सुहाना, उनके कज़िन्स और साथ में है छोटा भाई अबराम. पूरी गैंग बीच के पास एंजॉय कर रही है. सुहाना ने इस दौरान रेड बिकिनी पहनी.  

सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस


इस हॉलीडे से पहले भी सुहाना अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ लंदन में वक्त बिताते दिखीं थीं. इस दौरान सुहाना नेवी ब्लू मिनी-स्कर्ट और मैचिंग टाई-अप नॉटेड टॉप में हैं. 

Hema Malini ने बनाया खाना तो बेटी Esha ने धोए बरतन, देखें फोटो 


इससे पहले सुहाना अपनी मॉम गौरी खान के साथ लंदन में ही एक पार्टी में दिखीं थीं. इस वक्त सुहाना ने डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह की सिल्वर ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी. 


लंदन में गौरी खान और उनके दोस्तों के साथ ब्लैक प्लेसूट और थाई-हाई बूट्स में सुहाना खान. 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी DGMO ने फोन पर क्या कहा था? | Operation Sindoor | NDTV India
Topics mentioned in this article