इस जड़ी बूटी से बना हेयर ऑयल बालों की सभी समस्याओं को कर देगा छूमंतर

Hair care tips : हम आपको एक ऐसे तेल को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अप्लाई करके हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकती हैं, तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शिकाकाई का वैज्ञानिक नाम एकेशिया कॉनसिना (Acacia Concinna) है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K और विटामिन D.

Hair oil remedy : बालों का झड़ना, टूटना और कम उम्र में सफेद होना बहुत आम हो चुका है. इसका कारण बढ़ता प्रदूषण, धूप और खराब खान-पान है. हालांकि कुछ उपायों को अपनाकर आप बाल से जुड़ी (hair problem) परेशानी से निजात पाया जा सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे तेल को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अप्लाई करके हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकती हैं, तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

हेयर ग्रोथ करनी है अच्छी तो रोज पिएं ये 4 जूस, कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

शिकाकाई हेयर ऑयल

- शिकाकाई हेयर मास्क बनाने के लिए आपको शिकाकाई पाउडर, आंवला पाउडर और रीठा पाउडर, 2 अंडे, 2-3 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा गुनगुना पानी चाहिए. इन सारी चीजों को एक साथ मिला देना है. इसके बाद तैयार तेल को बाल में अप्लाई करना है. फिर करीब 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लेना है. इसके बाद बालों को कंडीशन करें. ऐसा करने से बाल मजबूत और घने तो होंगे ही, साथ ही बाल झड़ने की परेशानी भी दूर हो जाएगी.

- इस तेल को लगाने से आपके बाल दो मुंहे हैं तो उससे भी छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, इससे रूसी से भी निजात मिल जाएगी. बता दें कि, शिकाकाई में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को रोकने में मदद करते हैं.

- बालों की ग्रोथ को रोकने में स्कैल्प पर जमी गंदगी भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है. ऐसे स्थिति में शिकाकाई का इस्तेमाल करना लाभकारी है. 

- शिकाकाई का वैज्ञानिक नाम एकेशिया कॉनसिना (Acacia Concinna) है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K और विटामिन D जैसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India US, China को पछाड़ कैसे निकला आगे बना चौथा सबसे समान देश, जानिए Economist Dr. Arvind Virmani से
Topics mentioned in this article