घुंघराले बाल हो गए हैं दोमुंहे और दिखते हैं बेजान, तो यहां जानिए Split Ends हटाने के आसान से तरीके 

Split Ends: बालों के दोमुंहे होने की दिक्कत बेहद आम है. इस दिक्कत से छुटाकारा पाने के लिए बाल काटना ही जरूरी नहीं है बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Split Ends In Curly Hair: दोमुंहे बालों से इस तरह मिल सकता है छुटकारा.  

Split Ends Home Remedies: बालों का दोमुंहे होना आम दिक्कत है जिससे कभी ना कभी लड़कियों को दोचार होना ही पड़ता है. लड़कियों को इसलिए क्योंकि लंबे बाल ही अधिकतर दोमुंहे हो जाते हैं. बालों के सिरों पर जब बाल दो तरफ को बढ़ने लगते हैं तो उन्हें दोमुंहे बाल (Split Ends) कहते हैं. बाल दोमुंहे होने पर वे रूखे-सूखे हो जाते हैं और उनके बढ़ने पर भी फर्क पड़ता है. घुंघराले बाल (Curly Hair) कई कारणों से दोमुंहे हो सकते हैं, जैसे धूल, मिट्टी, धूप से डैमेज होने पर और केमिकल्स के इस्तेमाल से बालों में स्पलिट एंड्स की दिक्कत होती है. यहां जानिए कौनसे हैं ऐसे घरेलू उपाय जो दोमुंहे बालों को ठीक करने में असरदार साबित होते हैं. 

चेहरे को निखारने के लिए कॉफी से ये 3 फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं आप भी, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद 

दोमुंहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Split Ends

घुंघराले बालों की अगर सही तरह से देखरेख ना की जाए तो उनके दोमुंहे होने की संभावना बढ़ जाती है. घुंघराले बालों में तेल ना लगाने, जरूरत से ज्यादा धोने या रगड़कर बाल धोने, हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने, गर्म पानी से सिर धोने और स्विमिंग पूल या क्लोरिनेटेड पानी में बाल भिगाने से और ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते रहने से बाल दोमुंहे होते हैं. कुछ घरेलू नुस्खे इस दिक्कत को दूर करने में काम आते हैं. 

Advertisement

International No Diet Day: इन 5 तरीकों से बिना डाइट और एक्सरसाइज किए भी घटा सकते हैं वजन, जानें यहां 

Advertisement
अंडे का हेयर मास्क 

बालों पर अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask) लगाया जा सकता है. इससे बालों को पोषण मिलता है और दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर होती है. अंडे का पीला भाग लें और इसमें ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल और शहद 2-2 चम्मच मिला लें. इसे सिर की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते-दस दिन में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क 

दोमुंहे बालों की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में केले का हेयर मास्क भी अच्छा असर दिखाता है. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने के लिए एक कटोरी में एक केला लें और उसे मसल लें. इसमें एक पूरा अंडा डालें और एक चम्मच मेयोनीज मिला लें. इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को इस हेयर मास्क से नमी और चमक दोनों मिलते हैं. 

Advertisement
ऑयल ट्रीटमेंट 

घुंघराले बालों में अक्सर नमी की कमी देखी जाती है. बालों में नमी ना होने पर वो शुष्क दिखने लगते हैं और शुष्क बाल (Dry Hair) दोमुंहे भी हो जाते हैं. इसलिए बालों पर ऑयल ट्रीटमेंट अच्छा असर दिखाता है. इसके लिए किसी भी हेयर ऑयल को लेकर हल्का गर्म कर लीजिए. इसे बालों में लगाइए और आधे से एक घंटे बाद सिर धो लीजिए. हफ्ते में 2 बार ऑयल ट्रीटमेंट लेने से दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर होने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article