Hair Care: बहुत ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल, बालों की ठीक तरह से देखरेख ना करना और बालों में पोषण की कमी के कारण दोमुंहे बालों की दिक्कत हो जाती है. इसके अलावा, बालों का धूप, धूल और प्रदूषण का शिकार होना, बालों को रगड़-रगड़कर धोना, सही तरह से तेल मालिश ना करना और गर्म पानी से सिर धोने पर बाल दोमुंहे (Split Ends) हो जाते हैं. दोमुंहे बाल होने पर बाल सिरों से 2 अलग-अलग दिशाओं में बढ़ने लगते हैं. इससे बालों के बढ़ने पर भी प्रभाव पड़ता है. यहां जानिए किस तरह कुछ घरेलू नुस्खों से ही दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर की जा सकती है.
केले के छिलके को कूड़ेदान का नहीं बल्कि स्किन केयर का बनाएं हिस्सा, चेहरे पर आ जाएगी चमक
दोमुंहे बालों के घरेलू उपाय | Split Ends Home Remedies
अंडा आएगा कामदोमुंहे बालों को ठीक करने के लिए अंडा (Egg) काम आता है. अंडे को दोमुंहे बालों पर लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बादाम के तेल, शहद और अंडे के पीले भाग को साथ मिलाकर लगा लें. इससे दोमुंहे बाल ठीक हो जाते हैं.
दही को बालों की कई दिक्कतों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दही के साथ मिलाकर लगाने से यह दोमुंहे बालों को ठीक कर देता है. शहद, दही (Curd) और ऑलिव ऑयल को साथ मिलाएं और इसे सिर की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें. इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है और बाल मुलायम बन जाते हैं.
पके हुए पपीते से बालों को फॉलिक एसिड मिलता है और साथ ही विटामिन ए भी जिससे फ्रिजी बाल मुलायम हो जाते हैं. बालों से स्प्लिट एंड्स हटाने के लिए पपीते में दही मिलाएं और हेयर मास्क (Hair Mask) बना लें. इसे सिर पर आधे घंटे से 45 मिनट के बीच लगाकर रखें और फिर धो लें.
दोमुंहे बालों पर नारियल के तेल का अच्छा असर दिखता है. नारियल तेल (Coconut) को हल्का गर्म कर लें. इसे पूरे बालों पर लगाएं और बालों की हल्के हाथों से मालिश करें. इसे एक से 2 घंटे लगाए रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों का झड़ना भी इस तेल से दूर होगा और दोमुंहे बाल भी हट जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.