पैरेंट्स से नजदीकी बनाती है बच्चों को मजबूत, ऐसे चाइल्ड हर चुनौती और परेशानी का करते हैं डटकर सामना

बच्चों के जीवन में पेरेंट के साथ बिताए गए समय का बहुत महत्व होता है. यह बच्चों के मेंटल पीस और डेवलपमेंट दोनों के लिए बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं पेरेंट को बच्चों के साथ कितना और कैसा समय बिताना चाहिए…

Benefits of close relation of Parents and child: बच्चों (children) के जीवन में पेरेंट के साथ बिताए गए समय (Spending time with parents) का बहुत महत्व होता है. आजकल माता पिता दोनों के वर्किंग होने के कारण पेरेंट का बच्चों के साथ बिताया गया समय कम होता जा रहा है, लेकिन इसका असर बच्चों की पर्सनालिटी पर पड़ सकता है. वर्किंग पेरेंट को बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए. यह बच्चों के मेंटल पीस और डेवलपमेंट दोनों के लिए बहुत जरूरी है. पेरेंट का बच्चों के साथ पुरानी बातों को याद करना, उन्हें गाइंड करना, उनकी एचीवमेंट पर खुशी मनाना, उनके साथ बातें शेयर करना बच्चों की पर्सनालिटी पोजेटिव असर डालता है और बच्चे मेंटली स्ट्रॉग बनते हैं. आइए जानते हैं पेरेंट को बच्चों के साथ कितना और कैसा समय बिताना चाहिए….

पैरों में होती है जलन तो इन 5 घरेलू नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, बार-बार नहीं होना पड़ेगा परेशान 

मेमोरी बनाएं

पेरेंट को बच्चों के साथ पुरानी बातों को याद कर उन्हें मेमोरी बनाने में मदद करनी चाहिए. किसी पिकनिक या पारिवारिक उत्सव को याद करने और उसके बारे में बाते करने से बच्चे के मन में वह समय सुखद याद के रूप में दर्ज हो जाते हैं. इससे उन्हें फैमिली से मिलने वाली सिक्योरिटी की भावना विकसित होती है.

Advertisement

Photo Credit: Reckonsoft

इमोशनल हेल्थ

पेरेंट और बच्चों का एक साथ क्वालिटी टाइम गुजारने से इमोशनल हेल्थ पर बहुत अच्छा असर पड़ता है. इसके साथ ही एक दूसरे के साथ भावात्मक समझ भी बढ़ती है. यह आगे चलकर बच्चों को माता पिता से खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

Advertisement

बच्चों के साथ कैसे समय बिताएं

बच्चों के साथ समय गुजारने के लिए परिवार की पारंपरिक चीजों को करना, एक दूसरे की हॉबी में शामल होना, बोर्ड गेम या आऊटडोर गेम खेलना, लंच या डिनर पर साथ होना, एक दूसरे के लिए डिश तैयार करना जैसी एक्टीविटिज काफी काम की साबित हो हो सकती है.

Advertisement

पेरेंट इससे बचें

बच्चों के साथ वक्त गुजारते समय पेरेंट को बहुत अधिक कठोर या नियमों के पालन की जगह बच्चों की खुशी का ध्यान रखना चाहिए. उस समय अनुशासन और नियमों पर बहुत अधिक जोर देने से बच्चों के लिए बोझिल अनुभव हो सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article