सोनू सूद ने इस अंदाज़ में बनाई परफेक्ट 'Tandoori Roti', फैन्स से कहा- 'सोनू द ढाबे' पर जल्दी आओ...देखें Video

लाखों फैन्स के फेवरेट सोनू सूद अपनी एक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तंदूरी रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद अपनी वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को अपने हर अंदाज़ से लोगों के दिलों को जीतना बखूबी आता है. लॉकडाउन के समय जब लोगों की हिम्मत टूटने लगी थी, तब उस मुश्किल दौर में सोनू सूद एक 'मसीहा' बनकर लोगों की मुश्किलों को हल करते हुए दिखाई दिए. सोनू सूद की सादगी और सच्चाई फैन्स को खूब भाती है. 

अब एक बार फिर लाखों फैन्स के फेवरेट सोनू सूद अपनी एक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा," सोनू द ढाबा."

रोटी बनाते हुए सोनू सूद मस्ती के अंदाज में कहते हैं- "अरे, मेरे से बढ़िया कोई तंदूरी रोटी नहीं बना सकता."

इसके बाद परफेक्ट गोल रोटी तंदूर में लगाने के बाद वह 'सोनू द ढाबा' में फैन्स को न्योता देते हुए कहते हैं- "सबसे बेस्ट तंदूरी रोटी सोनू सूद बनाता है, इसलिए सोनू सूद के ढाबे पर जल्दी आओ."

वहीं, अपनी एक दूसरी वीडियो में सोनू सूद  नींबू पानी बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू अपने घर के गार्डन से दो नींबू तोड़ते हैं और नींबू पानी बनाते हैं. नींबू पानी बनाते हुए वह कहते हैं- नींबू पानी तो आपने बहुत पिए होंगे, लेकिन जब आप घर का पीते हैं तो वह बेस्ट होता है. देखिए हमारे घर पर बड़े कमाल के नींबू लगे हुए हैं.

Advertisement

वह नींबू पानी बनाते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं- अभी नींबू पानी की नई दुकान खुलने वाली है हमारी,  Sonu's नींबू पानी.

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर की अपनी शानदार वीडियो फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. सोनू सूद के ये दो नई वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article