Celebrity Hair Care: बालों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए सेलेब्रिटीज भी घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं. उन्हीं सेलेब्स की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी शामिल है. अपने बालों को बढ़ाने के लिए और घना बनाए रखने के लिए सोनाक्षी घर पर ही हेयर स्प्रे बनाकर तैयार कर देती है. इस हेयर स्प्रे से बालों का टूटना रुकता है और बालों की ग्रोथ पहले से बेहतर होने लगती है. ऐसे में अगर आप भी बालों से जुड़ी दिक्कतों से परेशान हैं और चाहती हैं कि आपके बाल लंबे होने लगें और हेल्दी नजर आएं तो सोनाक्षी के बताए हेयर ग्रोथ स्प्रे (Hair Growth Spray) को आजमाकर देख सकती हैं. इस स्प्रे को तैयार करने में किसी तरह की झंझट भी नहीं उठानी पड़ेगी और इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है.
नारियल तेल में इस एक चीज को मिलाने पर बन जाती है सनस्क्रीन, लगा सकते हैं चेहरे और हाथ-पैरों पर
सोनाक्षी सिन्हा का हेयर ग्रोथ स्प्रे | Sonakshi Sinha's Hair Growth Spray
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस घर के नुस्खे को बालों पर लगाती हैं. यह होममेड हेयर स्प्रे बनाने के लिए पानी में रोजमेरी, लौंग और मेथी के दाने (Methi Seeds) डालकर अच्छे से उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे ठंडा करके छान लें और फिर किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. इस हेयर ग्रोथ स्प्रे को बालों की जड़ों से सिरों पर छिड़ककर अच्छे से लगाएं. इसे एक से डेढ़ घंटे बालों में लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
रोजमेरी के पत्ते हीलिंग हर्ब की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं. रोजमेरी (Rosemary) में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है. इसीलिए रोजमेरी को स्कैल्प पर लगाना फायदेमंद होता है. यह हेयर फॉलिक्ल्स को हेल्दी रखता है क्योंकि इससे स्कैल्प पर ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है. वहीं, रोजमेरी डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजलाहट को दूर करने में भी असरदार है. इसे बालों पर स्प्रे बनाकर लगाने के अलावा रोजमेरी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रोजमेरी का शैंपू भी चाहे तो इस्तेमाल किया जा सकता है.
लौंग हेयर फॉल, डैंड्रफ और सिर पर बिल्ड अप जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए फायदेमंद होती है. हेयर हेल्थ के लिए खासतौर से लौंग का पानी बालों पर लगाया जा सकता है. लौंग एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. इससे हेयर स्कैल्प अच्छी रहती है और बालों में चमक नजर आती है सो अलग.
मेथी के दाने बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इन दानों से बालों का झड़ना कम (Hair Fall Control) होता है, हेयर ग्रोथ होती है, बाल मजबूत बनते हैं, बालों को मजबूती मिलती है और डैंड्रफ की दिक्कत भी कम होने लगती है. मेथी में प्रोटीन, आयरन और विटामिन भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. वहीं, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को इरिटेटेड नहीं होने देते.