सोनाक्षी सिन्हा अपनी सार्टोरियल चॉइस से हमेशा फैन्स को दीवाना बनाती आईं हैं. उनका स्टाइल उनके फैंस को काफी हटके और बढ़िया लगता है. अगर हम उनके एथनिक वियर या फेस्टिवल वार्डरॉब की बात करें, तो हम सब जानते हैं वो इन एथनिक आउटफिट में कितनी सुन्दर लगती हैं. ITRH के ब्राइडल और फेस्टिव कलेक्शन Varq के लिए उन्होंने एमरल्ड ग्रीन और गोल्ड अनारकली सेट कैरी किया था, जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस हैवी ब्राइडल अनारकली सूट में पट्टी के बॉर्डर के साथ गोल्ड ज़री का वर्क था और साथ में खूबसूरत ब्लैक डिटेलिंग के साथ वह काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. सोनाक्षी सिन्हा ने इस लहंगे के साथ एम्ब्रॉयडरी सिल्क दुपट्टा कैरी किया, जिसपर गोल्ड ज़री वर्क था. इस अनारकली सेट पर सोनाक्षी ने स्टेटमेंट नेकलेस, ट्रेडिशनल ईयररिंग्स और मांग टिक्का कैरी किया, जो इस लहंगे पर परफेक्ट लग रहे थे. उन्होंने इस आउटफिट पर नीट बन रखा, साथ में मिनिमल न्यूड मेकअप, इंटेंस आईज और मैट लिप कलर के साथ अपना लुक कम्पलीट किया.
कुछ दिनों पहले, सोनाक्षी सिन्हा ने Varq के लिए फोटोशूट से कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और खूब सुर्खियां बंटोरी. वह इस आउटफिट में राजस्थानी लग रही थीं. सोनाक्षी सिन्हा ने आइवरी अंगरखा कैरी किया, जिसपर गोल्ड गोटा पट्टी से काम और एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी. आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया. सोनाक्षी का न्यूड मेकअप, हैवी कोहलेड आईज, शिमरी आईलिड और मस्कारा, उस आउटफिट पर परफैक्टली मैच कर रहा था. मांग टिक्का और स्टेटमेंट मोर रिंग के साथ सोनाक्षी सिन्हा का यह राजस्थानी लुक उनपर काफी बेहतरीन लग रहा था.
अर्पिता मेहता का यह खूबसूरत पेस्टल कलर एथनिक आउटफिट सोनाक्षी सिन्हा पर काफी जच रहा था. एक्ट्रेस ने मिरर वर्क के साथ एक एम्बेलिश्ड क्रॉप टॉप पहना था और इसे एक खूबसूरत पेस्टल ब्लू फ्लोरल लहंगा स्कर्ट के साथ और लेयर्ड रफल डिटेलिंग के साथ पेयर किया. यह फुल स्लीव जैकेट सोनाक्षी सिन्हा पर काफी कूल लुक दे रही थी. खुलें बालों के साथ उन्होंने पर्ल चोकर नेकलेस और एक ब्रेसलेट पहना था, जो उन पर स्टाइलिश लुक दे रहा था. आखिर में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल ग्लैम मेकअप किया, जो न्यूड लिप टिंट और सब्टली आईज उस आउटफिट के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन दे रहा था.
आपको सोनाक्षी सिन्हा का यह एथेनिक वार्डरॉब कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.