विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

मैगी गोलगप्पों के बाद अब किसी ने बनाई ''Oreo'' भजिया तो हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

Oreo Bhajiya की इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, मेरे किसी जानने वाले ने इंस्टाग्राम पर ओरियो भजिया की तस्वीर शेयर की है. 

मैगी गोलगप्पों के बाद अब किसी ने बनाई ''Oreo'' भजिया तो हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन
इस ओरियो भजिया की तस्वीर देख लोगों में गुस्सा है.
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गोलगप्पों में मैगी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया था. इसके बाद अब ओरियो भजिया (Oreo Bhajiya) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, मेरे किसी जानने वाले ने इंस्टाग्राम पर ओरियो भजिया की तस्वीर शेयर की है. 

गोलगप्पे मैगी और फिर अब ओरियो भजिया को देख लोग चौंक गए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो इसकी शिकायत करने की भी तैयारी कर रहे हैं. यहां देखें लोग किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ''इसे अनसीन कैसे करें? ''

वहीं कुछ ने मीम्स शेयर किए.  

एक अन्य ने लिखा, 'लॉकडाउन में लोग पागल हो रहे हैं.''  

एक ने तो ये तक पूछ लिया कि ''जिसने ये तस्वीर शेयक की, उसका अकाउंट रिपोर्ट किया कि नहीं''.  

वहीं एक अन्य ने इसे ''महामारी के बराबर'' ही बता डाला. 

हालांकि, इसके बारे में आपका क्या खयाल है और आपके मन में ये देखते ही क्या आया? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: