लंच के बाद आती है तेज नींद? एक्सपर्ट ने बताया इन दो चीजों को खाने से तुरंत एक्टिव हो जाएगा दिमाग

Sleepy After lunch: अगर आप लंच के बाद की सुस्ती से बचना चाहते हैं, तो खाने में दो चीजों को शामिल कर सकते हैं. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर के मुताबिक, इससे न केवल आपका दिमाग तेजी से काम करेगा, बल्कि ऊर्जा का स्तर भी बेहतर बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्सर लोग लंच के बाद सुस्ती महसूस करते हैं, जिससे वे काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं.

Post Lunch Fatigue: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, आलस का एहसास भी बढ़ने लगता है. खासकर इस मौसम में अक्सर लोग दोपहर के खाने के बाद सुस्ती और आलस महसूस करते हैं, जिसे पोस्ट-लंच डिप (Post-Lunch Dip) भी कहा जाता है. अब, ये स्थिति वर्किंग लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है. लंच के बाद सुस्ती और नींद के एहसास के चलते लोग काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें फिर ऑफिस में देर तक समय बिताना पड़ता है या उनका काम उतने बेहतर तरीके से नहीं हो पाता है.

अगर आप भी अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं और पोस्ट लंच थाकन और सुस्ती से छुटकारा पाने का कोई तरीका खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपको इसका एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा बता रहे हैं. 

लंच के बाद आलस से कैसे पाएं छुटकारा?

दरअसल, ये खास नुस्खा हाल ही में फेमस सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर (Rujuta Diwekar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में पोषण विशेषज्ञ बताती हैं, अगर आप लंच के बाद महसूस होने वाली सुस्ती से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने खाने में दो चीजों को शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement

Holi 2025: होली पर बड़े काम आएंगे ये 5 ब्यूटी हैक्स, कलर लगाने ले पहले जरूर करें फॉलो

घी 

सबसे पहले न्यूट्रिशनिस्ट लंच में घी को शामिल करने की सलाह देती हैं. ऋजुता दिवेकर के मुताबिक, घी आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं, दोपहर के खाने में घी शामिल करने से बॉडी को एक्टिव रखने में भी मदद मिलती है. ऐसे में अपने लंच में एक से दो चम्मच घी जरूर शामिल करें.

Advertisement

Advertisement

चटनी 

घी से अलग न्यूट्रिशनिस्ट लंच में कोई भी एक चटनी खाने की सलाह देती है. ऋजुता दिवेकर के मुताबिक, आप अपने खाने के साथ करी पत्ते, नारियल, दाल या अलसी के बीजों से बनी चटनी खा सकते हैं. इनमें से कोई भी चटनी खाने से आप सुस्त महसूस नहीं करते हैं और इस तरह काम पर बेहतर ढंग से फोकस कर पाते हैं. 

Advertisement

ऐसे में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और एक्टिव रहने के लिए अपने लंच में ये दो बदलाव जरूर करें. इससे आपकी सेहत को और भी कई तरह से फायदे मिल सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: Jumma, Ramzan और होली, देश में हिंदू मुस्लिम एकता का अलग ही रंग | NDTV India