उम्र है 25 लेकिन स्किन हो गई है 40 की तो अपनी स्किन केयर रूटीन में करें ये जरूरी चीज

हम यहां पर कुछ जरूरी स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आप विटामिन सी सीरम (serum benefits) अप्लाई करें, यह त्वचा को रिफ्रेश रखने में मदद करता है.

Skin care tips : बढ़ते प्रदूषण और खान पान की गड़बड़ी के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. जिसका असर सीधे चेहरे पर दिखाई पड़ने लगता है झुर्रियों (wrinkles) ओर फाइन लाइन (fine line) के रूप में. इससे आपकी स्किन जवां उम्र में भी बुड्ढी नजर आने लगती है. आपके चेहरे के साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम यहां पर कुछ जरूरी स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखेंगे. 

स्किन केयर रूटीन

क्लींजिंग 

सल्फेट फ्री फेसवॉश से अपने चेहरे को साफ करें. इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होती है. यह क्लींजर आपकी त्वचा में जमी गंदगी और तेल को बाहर कर देते हैं. जिससे आपकी स्किन पर चमक बनी रहेगी. 

टोनिंग 

ऐसे टोनर से बचें जिनमें अल्कोहल हो. ये टोनर  आपकी त्वचा को रूखी बना देते हैं.  इसकी जगह आप गुलाब जल या फिर हयालूरोनिक एसिड और पेप्टाइड्स वाला टोनर अप्लाई करें. ये टोनर आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करते हैं.

Advertisement
सीरम

आप विटामिन सी सीरम अप्लाई करें, यह त्वचा को रिफ्रेश रखने में मदद करता है. विटामिन सी को सनस्क्रीन के साथ मिलाने से स्किन प्रोटेक्शन दोगुनी हो जाती है. इससे फ्री रेडिकल्स को भी बेअसर किया जा सकता है.

Advertisement
मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर अप्लाई करने से आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलेगी. ऐसे  मॉइस्चराइजर लीजिए जिनमें सेरामाइड्स, हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और पेप्टाइड्स हो. इसके अलावा, ऐसे उत्पाद चुनें जो गैर-कॉमेडोजेनिक हों.

Advertisement
सनस्क्रीन 

हालांकि मॉइस्चराइजर में एसपीएफ होता है, लेकिन बावजूद इसके सनस्क्रीन लगाना न भूलें. ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिसमें कम से कम SPF 30 और PA +++ रेटिंग हो. यह आपकी त्वचा को UVA और UVB दोनों किरणों से बचाने में मदद करता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article