बिना पार्लर जाए चेहरे पर लाना है निखार तो बेसन को इस तरह से लगा लें चेहरे पर, दूध की तरह निखर आएगी स्किन

Glowing Skin Tips: बिना पैसा खर्च किए आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Skin care tips : यह स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद करेगा और स्किन को एक्सफोलिएट करेगा.

Skin Care: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि वो इन दिनों बिल्कुल परफेक्ट दिखे. लेकिन घर के काम-काज और सफाई के दौरान कई बार खुद पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है. अगर आपके पास भी समय की कमी है और पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो आप घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर अपनी स्किन को बेहतर बना सकती हैं. अपनी स्किन केयर के लिए घर पर बने कुछ उबटन आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. बिना पैसा खर्च किए आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में.

हम बात कर रहे हैं घर के बने उबटन की. ये स्किन के लिए इसलिए फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता. इसलिए इनसे किसी तरह के रिएक्शन का डर नहीं रहता. वहीं बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल केमिकल आपकी स्किन पर रिएक्शन भी कर सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि कोई नया ट्रीटमेंट करने से बचें और ऐसी चीजों को अपनाएं जो आपकी स्किन पर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए.

उम्र बढ़ानी है तो पीजिए कद्दू का जूस, मिलेंगे आपकी हेल्थ को अनगिनत फायदे

चेहरे पर उबटन लगाने के फायदे | Benefits of applying ubtan on face

उबटन लगाने से हमारी स्किन एक्सफोलिएट होती है. जो हमारी स्किन पर जमा डेड सेल्स को निकालने में मदद करती है. इसमें हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है जो एंटी बैक्टीरियल होती है और स्किन की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद करती है. 

Advertisement

कैसे बनाएं उबटन | How to make Ubtan

इस उबटन को बनाने के लिए आपको चाहिए बेसन, हल्दी, कच्चा दूध, गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल, नींबू और शहद. एक बाउल में इस सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को फेस पर लगाएं. जब ये हल्का सा सूख जाए तो हाथों की मदद से फेस पर स्क्रब करते हुए इसको चेहरे से निकाल दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें. ध्यान रखें कि इस उबटन को लगाकर धूप में न जाएं. इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाकर छोड़ दें. इस उबटन का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. यह स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद करेगा और स्किन को एक्सफोलिएट करेगा. जिससे आपका चेहरा अंदर से ग्लो करेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?