क्या आपकी स्किन पर उभर आए हैं लाल खुजलीदार चकत्ते, तो अपनाइए ये होम रेमेडी, skin allergy से मिल जाएगी निजात

Skin care tips : त्वचा की एलर्जी के सामान्य लक्षणों में सूखापन, पपड़ी बनना, लालिमा, खुजली, दाने और सूजन शामिल हैं. आज इस लेख में आपको स्किन एलर्जी के कारण और इससे निपटने के घरेलू उपाय बताएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नारियल तेल (nariyal tel) बेस्ट रेमेडी है स्किन एलर्जी से राहत पाने का, यह त्वचा को मुलायम करता है.

Skin allergy home remedies : स्किन की एलर्जी तब होती है जब किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम ओवररिएक्ट करता है किसी पर्टीकूलर सबस्टैंस को लेकर. जो पदार्थ ऐसी प्रतिक्रिया का कारण बनते हैं उन्हें एलर्जेन कहा जाता है. त्वचा की एलर्जी के सामान्य लक्षणों में सूखापन, पपड़ी बनना, लालिमा, खुजली, दाने और सूजन शामिल हैं. आपको बता दें कि स्किन एलर्जी में में एक्जिमा (एटोपिक डर्मेटाइटिस), कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस, पित्ती (अर्टिकेरिया) और एंजियोएडेमा शामिल हैं. आज इस लेख में आपको स्किन एलर्जी के कारण और इससे निपटने के घरेलू उपाय बताएंगे. 

स्किन एलर्जी के कारण 

  • स्किन एलर्जी आपको मूंगफली, नट्स, गाय का दूध, समुद्री भोजन, अंडे से भी हो सकता है.
  • निकल (Nickle) एक तरह का धातु है जिसका इस्तेमाल ज्वैलरी, ब्रा के हुक या कपड़ों के बटनों में किया जाता है .
  • स्किन एलर्जी आपको डियोडोरेंट (deodorant), सोप और डिटर्जेंट से भी हो सकता है.
  • सिंथेटिक कपड़ों या फिर डाई किए हुए कपड़ों से भी हो सकती है. 
  • एंटीसेप्टिक क्रीम से भी स्किन एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा किसी कीड़े को काटने से भी हो सकती है.

स्किन एलर्जी के लिए होम रेमेडी

नारियल तेल - यह सबसे बेस्ट रेमेडी है स्किन एलर्जी से राहत पाने का. यह त्वचा को मुलायम करता है, रुखापन दूर करता है और सूजन को भी कम करने में सहायक होता है. 

विटामिन सी - यह न केवल मजबूत इम्यूनिटी के लिए जरूरी है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग विटामिन सी को इसकी शाइनिंग क्वालिटी के लिए पसंद करते हैं. विटामिन सी में एंटी ऑक्सीडेंट्स क्वालिटी होती है, जिसके कारण चेहरे की रेडनेस को कम किया जा सकता है.

Walk benefits : पूरे दिन में इतने हजार कदम चलने से ये 4 हेल्थ इश्यूज रहेंगे कोसों दूर

एलोवेरा जेल - यह फेस की रेडनेस और स्वेलिंग को कम करने में मदद करता है. अगर आपके चेहरे पर रेडनेस है या फिर रैशेज आ गए हैं तो एलोवेरा जेल को 10 से 15 मिनट तक अफेक्टेड एरिया पर लगाएं और फेस वॉश कर लें. इससे काफी राहत मिलेगी.

टी ट्री ऑयल -  इसमें एंटी इन्फ्लेमेट्री (inflamatory) और एंटीमाइक्रोबियल (antimicrobial) क्वालिटीज होती है, जो स्किन को रेडनेस की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाती हैं. फेस में होने वाली रेडनेस और खुजली को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल सबसे अच्छा ऑप्शन है.

स्टीम-  धूल से हुई एलर्जी (Allergy) के लिए आप स्टीम यानी भाप ले सकते हैं. अगर आप करीब 10 मिनट तक स्टीम लेते हैं, तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बर्थडे ब्वॉय अर्जुन कपूर ने पैपराजी को दिया केक, कहा - आने के लिए धन्यवाद

Featured Video Of The Day
Samarth: समावेशिता एक ऐसा कारण है जो मेरे दिल के करीब है: Union Minister Jayant Choudhary