अगर इस तरह की बोतल से पीते हैं पानी तो होंठों के आस-पास दिखने लगती हैं झुर्रियां, डर्मेटोलॉजिस्ट ने चेताया 

एक छोटी सी गलती स्मोकर्स लाइंस, लिप लाइंस या लिप रिंकल्स की दिक्कत का बड़ा कारण बन सकती है. ऐसे में स्किन डॉक्टर से जानिए होंठों के आसपास झुर्रियां नजर ना आएं इसके लिए क्या करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्यों होती है लिप रिंकल्स की दिक्कत. 

Skin Care: उम्र बढ़ने लगती है तो जायजतौर पर त्वचा पर झुर्रियां या फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं. लेकिन, कई बार उम्र के निशान त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने पर और जीवनशैली की गलत आदतों के कारण भी चेहरे पर नजर आ सकते हैं. ऐसी ही एक दिक्कत है होंठों के आसपास लकीरें नजर आना. इन लकीरों को स्मोकर्स लाइंस (Smokers' Lines), लिप लाइंस या लिप रिंकल्स (Lip Wrinkles) कहते हैं. अपने एक वीडियो में इस दिक्कत पर बात करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. हिताशा ने होंठों के पास लकीरें आने की एक बड़ी वजह बताई है. डॉ. हिताशा का कहना है कि अगर आपके पानी पीने की बोतल स्ट्रॉ वाली यानी पाइप वाली है तो इससे स्मोकर्स लिप हो सकते हैं. 

डॉ. हिताशा का कहना है कि जब हम पाइप वाली बोतल से पानी पीते हैं तो इससे हमारे होंठ सिंकुड़ते हैं और जब यही प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाने लगती हो तो होंठों के चारों तरफ परमानेंट लाइंस पड़ने लगती हैं और झुर्रियां दिखना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में हिताशा कहती हैं कि इन सिपर्स (Sippers) से पानी पीना आपको बूढ़ा बना रहा है. यह दिक्कत ना हो इसके लिए स्ट्रॉ वाले सिपर्स से पानी पीने के बजाए गिलास में या खुले मुंह की बोतल से पानी पिएं. 

Advertisement

जिन लोगों को पहले से ही स्मोकर्स लिप्स की दिक्कत हो गई है वे डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं. इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर डर्मा फिलर्स, केमिकल पील, लेजर रिसर्फेसिंग, माइक्रोनीडलिंग, बोटॉक्स, प्लेटेलेट-रिच प्लाज्मा और डर्माब्रेजन जैसे ट्रीटमेंट्स लिए जाते हैं. डर्मा फिलर्स में इंजेक्शन से फिलर्स होंठों और आस-पास की त्वचा में भरे जाते हैं जिससे होंठ भरे-भरे दिखते हैं और झुर्रियां नजर नहीं आती हैं. केमिकल पील में स्किन की टॉप लेयर को हटाया जाता है जिससे स्किन जवां नजर आने लगती है. लेजर रिसर्फेसिंग में स्किन की टॉप लेयर हटाई जाती है जिससे स्किन टाइटनिंग इफेक्ट्स (Skin Tightening Effects) मिलते हैं. डर्माब्रेजन भी ऐसा ही एक प्रोसीजर है जो लाइट केमिकल पील जैसा असर दिखाता है. इसमें रोटेटिंग ब्रश की मदद से स्किन की टॉप लेयर हटाई जाती है. माइक्रोनीडलिंग में होंठों के आस-पास की फाइन लाइंस कम की जाती है जिसमें छोटी-छोटी सूईंया स्किन पर लगातार छेद करती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article