Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आखिरकार धरती पर लौट आए हैं. घर वापस लौटने के बाद जैसे ही उन्होंने अपने बेटे और पत्नी को गले लगाया, हर किसी की आंखें नम हो गईं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो अब खूब वायरल हो रही हैं. खासकर इन तस्वीरों में उनकी पत्नी, डॉक्टर कामना शुक्ला का खूबसूरत और सादगीभरा अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-
रशियन लड़कियां इतनी पतली क्यों होती हैं? फेमस इंफ्लुएंसर ने बताए फिटनेस के सीक्रेट
जब परिवार से मिले शुभांशु शुक्ला
बता दें कि अंतरिक्ष में जाने से पहले शुभांशु को करीब 2 महीने तक क्वारंटीन रहना पड़ा था. इस दौरान वे अपने परिवार से 8 मीटर दूरी से मिल पाते थे. ऐसे में जब इतने दिनों बाद उन्होंने पत्नी और बेटे को न सिर्फ देखा बल्कि गले भी लगाया, तो ये पल उनके लिए बहुत ही इमोशनल और खास बन गया. इस बेहद खूबसूरत लम्हें से जुड़ी फीलिंग्स शेयर करते हुए शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अंतरिक्ष की उड़ान अद्भुत होती है, लेकिन लंबे समय के बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है. मुझे क्वारंटाइन में गए हुए दो महीने हो गए हैं. उस वक्त मेरे बच्चे को बताया गया था कि उसके हाथों में कीटाणु हैं, इसलिए वो अपने पापा को नहीं छू सकता. जब भी वो मुझसे मिलने आता था, तो अपनी मां से पूछता था, 'क्या मैं हाथ धोकर पापा को टच कर लूं?' वो वक्त मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. अब, इतने दिन बाद जब मैंने फिर से अपने परिवार को गले लगाया, तो महसूस हुआ कि मैं वाकई घर लौट आया हूं.'
शुभांशु ने आगे लिखा, 'आप भी आज ही अपने लव्ड वन को बताइए कि आपके लिए वो कितने खास हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं. हम जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारी लाइफ में हमारे अपने ही सबसे ज्यादा कीमती होते हैं.'
अब, बात शुभांशु शुक्ला की वाइफ की करें, तो इस खास मौके पर डॉक्टर कामना शुक्ला हल्के गुलाबी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहने नजर आईं. उनकी इस बेहद खूबसूरत साड़ी में सिल्वर और ब्राउन सेक्विन स्टार्स लगे थे. साड़ी का बॉर्डर सितारों की बेल से सजा हुआ था और बूटियों वाला डिजाइन इसे और खूबसूरत बना रहा था. डॉक्टर कामना ने इसे बेहद सिंपल तरीके से कैरी किया था, इसके साथ ही काले सनग्लासेस, ईयररिंग्स और हाथों में कंगन पहने हुए थे. उनके इस लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फोटोज में शुभांशु अपने 6 साल के बेटे को भी गले लगाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शुभांशु अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद 15 जुलाई को धरती पर लौटे हैं. ये उनके साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का पल है.