Shefali Jariwala Death: खाली पेट दवा या इंजेक्शन लेने से क्यों मना किया जाता है? डॉक्टर ने बताया बॉडी पर क्या होता है असर

Shefali Jariwala Death: डॉक्टर मिक्की मेहता बताते हैं, 'हम में से कई लोग सुबह जल्दी में बिना कुछ खाए दवा ले लेते, देखने में ये साधारण आदत लगती है, लेकिन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही इसे लेकर सावधान रहने की सलाह देते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्यों नहीं लेनी चाहिए खाली पेट दवा?

Shefali Jariwala Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई. फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं, अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, शेफाली ने खाली पेट कुछ दवाएं ली थीं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को शेफाली ने व्रत रखा था, इसके साथ उन्होंने खाली पेट कुछ एंटी-एजिंग दवाएं लीं, इससे उनका बीपी कम हो गया और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. आइए जानते हैं इसे लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं. 

जले हुए पुराने निशान कैसे हटाएं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया क्या करने से पूरी तरह हो जाएंगे गायब

क्यों नहीं लेनी चाहिए खाली पेट दवा?

मामले को लेकर NDTV संग हुई बातचीत के दौरान ग्लोबल होलिस्टिक हेल्थ गुरु और स्प्रिचुअल लाइफ कोच डॉक्टर मिक्की मेहता ने बताया, 'हम में से कई लोग सुबह जल्दी में बिना कुछ खाए दवा ले लेते हैं या कभी-कभी खाली पेट ही इंजेक्शन लगवा लेते हैं. देखने में ये साधारण आदत लगती है, लेकिन आयुर्वेद और  आधुनिक विज्ञान दोनों ही इसे लेकर सावधान रहने की सलाह देते हैं.'

आयुर्वेद के अनुसार क्या होता है असर?

डॉक्टर मिक्की बताते हैं, आयुर्वेद मानता है कि सुबह के समय शरीर की 'अग्नि' यानी पाचन शक्ति सबसे धीमी होती है. इस समय बिना कुछ खाए दवा या इंजेक्शन लेना शरीर के वात दोष को बढ़ा सकता है. इससे गैस, सूखापन, घबराहट, चक्कर आना और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

आयुर्वेद के अनुसार, भोजन दवा का अनुपान यानी वाहन होता है. यह दवा को सही जगह पहुंचाने और ठीक से अवशोषित करने में मदद करता है. खाली पेट दवा लेने से उसका असर कम हो सकता है या शरीर में अम (Toxins) बन सकते हैं, जो पाचन के बिना रह जाते हैं. इसलिए खाली पेट दवा लेने से बचने की सलाह दी जाती है.

क्या कहता है आधुनिक विज्ञान?

वहीं, मॉडर्न मेडिकल रिसर्च के बारे में बात करते हुए डॉक्टर बताते हैं, कई दवाएं खासकर पेनकिलर, ऐंटीबायोटिक और सूजन कम करने वाली दवाएं-खाली पेट लेने पर पेट की परत को नुकसान पहुंच सकता हैं. इससे एसिडिटी या गैस्ट्राइटिस, मिचली या उल्टी, लंबे समय में पेट में अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

इसी तरह, कुछ इंजेक्शन जैसे विटामिन या वैक्सीन अगर खाली पेट लिए जाएं, तो अचानक ब्लड शुगर गिर सकता है, जिससे चक्कर या बेहोशी भी हो सकती है. खाना खाकर दवा लेने से ये साइड इफेक्ट्स काफी हद तक कम हो जाते हैं.

Advertisement
कब ली जाती हैं दवाएं खाली पेट?

कुछ खास दवाएं, जैसे थायरॉइड की गोलियां या कुछ ऐंटीबायोटिक्स डॉक्टर द्वारा खासतौर पर खाली पेट लेने की सलाह दी जाती हैं. ये दवाएं तभी असर करती हैं जब पेट में खाना न हो. लेकिन ये हमेशा डॉक्टर के निर्देश पर ही ली जाती हैं. बिना सलाह के किसी भी दवा को खाली पेट लेना सही नहीं होता.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sharda University के B.Tech Student ने किया सुसाइड: 'सॉरी, मां-पापा आपकी मदद नहीं कर पाया...'