योगा एक्सपर्ट ने पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट के लिए बताए 3 ब्रेन एक्सरसाइज, एक महीने में मेमोरी होगी शार्प, एग्जाम में अच्छे नंबर भी करेगा स्कोर

हम योगा इंस्ट्रक्टर डॉक्टर (Yoga instructor) माधवी (Madhavi) द्वारा बताए गए 3 एक्सरसाइज के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं जो आपके बच्चे के ब्रेन को शार्प करने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Memory sharp करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज.

Yogasan for weak students : हर बच्चे की लर्निंग पावर अलग होती है. कुछ बच्चे एक चीज को दोबार पढ़ते ही किसी भी चीज को याद कर लेते हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स रट्टा मारने की आदत डाल लेते हैं, लेकिन कई बार एग्जाम के टाइम वे सब भूल जाते हैं, जिसकी वजह से अच्छे नंबर स्कोर नहीं कर पाते. ऐसे में माता-पिता का बच्चे की कमजोर मेमोरी को लेकर परेशान होना लाजिमी है. ऐसे पेरेंट्स के लिए हम योगा इंस्ट्रक्टर डॉक्टर माधवी द्वारा बताए गए 3 एक्सरसाइज के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, जो आपके बच्चे के ब्रेन को शार्प करने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं.

शार्प ब्रेन के लिए एक्सरसाइज

मुट्ठी खोलें और बंद करें

अपने हाथ और उंगलियों को फैलाकर शुरुआत करें. धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को अंदर की ओर मोड़ें, अपने अंगूठे को अपनी उंगलियों के बाहर रखते हुए मुट्ठी बनाएं. कुछ सेकंड के लिए मुट्ठी को पकड़ें, फिर धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को पूरी तरह फैलाते हुए अपना हाथ खोलें. लगभग 20-25 इस एक्सरसाइज को दोहराएं.

Advertisement

फिंगर टैपिंग 

अपने हाथों की हर उंगली को अंगूठे से टच करवाएं.इसको करने से कॉर्डिनेशन और मोटर स्किल डेवलप होगी. इसको कम से कम 10 मिनट करिए. 

Advertisement
हाथ की मालिश

अपने अंगूठे का उपयोग करके हथेली और प्रत्येक उंगली पर हल्का दबाव और गोलाकार गति देकर अपने हाथ की मालिश करें. हाथों की मालिश करने से रक्त प्रवाह बेहत होता है जो हमारे दिमाग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इन एक्सरसाइज का ड्यूरेशन धीरे-धीरे बढ़ाएं और मेमोरी शार्प करने के लिए इसे रूटीन में शामिल करने का प्रयास करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article