गर्मियों में मुरझा गई है त्वचा, तो लगाएं Shahnaz Husain के बताए फ्रूट फेस पैक, चांद जैसा चमकने लगेगा चेहरा

अगर इस गर्मी भरे मौसम में आप मुरझाई और बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो शहनाज हुसैन के ये फ्रूट फेस पैक (Fruit Face Pack) लगाकर एकदम ग्लोइंग और चमचमाती हुई त्वचा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह बनाकर लगाएं फ्रूट फेस पैक.

Skin Care: फल हमारी सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते हैं यह तो हम सभी जानते हैं लेकिन ये फल त्वचा के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं हैं. यह हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain) का भी मानना है कि कुछ फल ऐसे होते हैं जो चेहरे को ग्लोइंग, बेदाग और चमकदार बनाते हैं. तो अगर इस गर्मी भरे मौसम में आप मुरझाई और बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो शहनाज हुसैन के यह फ्रूट फेस पैक (Fruit Face Pack) लगाकर एकदम ग्लोइंग और चमचमाती हुई त्वचा पा सकते हैं.

बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है गुड़हल का फूल, इन 4 तरीकों से सिर पर लगा सकते हैं इसे 

ट्राई करें शहनाज हुसैन के फ्रूट फेस पैक

सेब का फेस पैक - सेब हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें पैक्टिन और टैनिन पाया जाता है जो स्किन को टाइट करने का काम करता है और स्किन टोन को इवन करता है. जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है वो सेब का फेस पैक (Apple Face Pack) लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए सेब को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें और इसे ऐसे ही अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर साधारण पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन ब्राइट और टाइट होती है.

Advertisement

संतरे का फेस पैक करें ट्राई - स्वाद और सेहत में भरपूर संतरा विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत है और विटामिन सी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में आप संतरे से फेस पैक (Orange Face Pack) बनाने के लिए संतरे का रस निकाल लें. इस जूस को अपने चेहरे पर ऐसे ही लगाएं या इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. इस फेस पैक में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है जो स्किन को क्लीन करने में मदद करता है और टैनिंग को दूर करता है. साथ ही, स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है. आप हफ्ते में 2 से 3 बार संतरे के रस का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article