Sara Tendulkar ने पिता Sachin Tendulkar के जन्मदिन पर शेयर की कॉर्पोरेट लुक में फोटो, इस तरह खुद को किया स्टाइल 

Sara Tendulkar Corporate Look: सारा तेंदुलकर को उनके फैशन और स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. अपने पिता सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश करते हुए सारा ऐसे ही एक बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar के जन्मदिन पर बेटी सारा तेंदुलकर ने इस तरह किया पिता को विश. 

Celebrity Style: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को उनके स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. सारा आयदिन कोई ना कोई फैशन स्टेटमेंट सर्व करती जरूर नजर आ जाती हैं. अपने पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बर्थडे विश करते हुए भी सारा ऐसे ही एक कोर्पोरेट लुक में नजर आईं. सारा ने पिता को बर्थडे विश किया और पहली ही तस्वीर में पिता और बेटी की क्यूट तस्वीर थी जिसमें सारा कॉर्पोरेट शीक लुक में दिख रही हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर सिर पर कैप लगाए कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का यह बोल्ड और क्लासी लुक देखते ही बनता है. 

सारा तेंदुलकर ने इस लुक के लिए ओवरसाइज्ड ब्लेजर चुना है. ब्लैक स्टॉकिंग्स और ऑवरसाइज्ड ब्लेजर वाला यह लुक कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकता है. अगर आप इस तरह के ओवरसाइज्ड ब्लेजर को स्टाइल करना चाहती हैं तो ब्लेजर के साथ कोई शर्ट, टीशर्ट या फिर मिनी ड्रेस कैरी कर सकती हैं. 

World Malaria Day 2025: मलेरिया से बचाए रखेंगी आपको ये 5 अच्छी आदतें, मच्छर रहेंगे दूर और नहीं होगी बीमारी 

Advertisement
Advertisement

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने बालों को स्लीक पुल्ड-बैक हेयर स्टाइल में बांधा है. बीच से मांग निकालते हुए बनाया गया यह स्लीक बन सारा के लुक को और ज्यादा क्लासी बना रहा है. 

Advertisement

सारा तेंदुलकर ने अपने पूरे लुक में एक्सरसरीज का भी ध्यान रखा है. सारा ने इस कॉर्पोरेट लुक को स्टाइल (Style) करने के लिए मिनिमल जूलरी पहनी है. वहीं, रसेल एंड ब्रोमली की हाई प्लेटफॉर्म हील्स को पहने सारा नजर आ रही हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने गोल्ड इयरिंग्स पहने हैं और गोल्ड चेन वाला एनवलप बैग कैरी किया है. 

Advertisement

अपने मेकअप को भी सारा ने सटल रखा है. ग्लोइ और सॉफ्ट नेचुरल लुक के लिए सारा ने आईब्रो को डिफाइन किया है और पीच लिपस्टिक लगाई है जिससे सारा का लुक फ्रेश दिख रहा है. 

इस बर्थडे पोस्ट (Birthday Post) की बात करें तो सारा ने पिता सचिन तेंदुलकर के लिए लिखा कि यह उस पुरुष के लिए है जिसने मुझे सिखाया कि किसी से मत डरो लेकिन सबका सम्मान करो, वो पुरुष जिसने हाथ टूटा हुआ होने के बावजूद मुझे हमेशा उठाए रखा और जिसने मेरे हर शूट को फोटोबॉम्ब किया. सारा ने आगे लिखा कि यह खासतौर से उस पुरुष के लिए है जिसने मुझे सिखाया कि मजे करना, हंसना और जिंदगी का लुत्फ उठाना कितना जरूरी है. अपने बाबा को हैप्पी बर्थडे कहते हुए सारा ने पोस्ट खत्म किया. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के पीछे कौन, सामने आया खतरनाक सच | Pakistan | Khabron Ki Khabar