संजीदा शेख की तरह हैं सिंगल मदर तो जरूर फॉलों करें पेरेंटिग के ये टिप्स, लाडले के बिगड़ने का नहीं रहेगा डर

Sanjeeda Sheikh relationships : संजीदा शेख के लिए ही नहीं हर सिंगल पेरेंट के लिए बच्चों को अकेले पालना बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन कुछ पेरेंटिग टिप्स इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं सिंगल पेरेंट के लिए कुछ अहम पेरेटिंग टिप्स...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Single mother Hain sanjeeda sheikh : संजीदा शेख हैं सिंगल पेरेंट.

Parenting Tips: वेब सीरिज हीरामंडी से चर्चित हुई संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) एक प्यारी सी बेटी की मम्मी हैं और अपनी बेटी की अकेले परवरिश कर रही हैं. संजिदा शेख अपनी बेटी को अपने लिए स्ट्रेंथ मानती हैं और बताती हैं कि बेटी की सिंगल पेरेंट (Single mother) होने के कारण उनकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत बढ़ गई है. संजिदा के अनुसार अब वह पहले ज्यादा स्ट्रांग हैं. संजिदा के लिए ( Parenting Tips) इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं सिंगल पेरेंट के लिए कुछ अहम पेरेटिंग टिप्स...

बजट बनाना जरूरी

सिंगल पेरेंट हैं तो अपनी इनकम और खर्च के अनुसार बजट जरूर बनाए. इससे अनावश्यक खचरे को रोकने में मदद मिलेगी. हर मास्ह के जरूरी खर्च के अलावा कुछ पैसे अचानक आने वाली जरूरतों के लिए से अलग से रखना न भूलें. ऐसे में कभी भी अचानक कोई खर्च आने जैसे बीमार पड़ने, कोई सामान के खराब हो जाने के कारण तत्काल उसे खरीदने जैसे खर्च के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

बच्चों से शेयर करें सभी जरूरी बातें

सिंगल पेरेंट को अपने बच्चों से, खासकर बारह साल से बड़े बच्चों से सभी जरूरी बाते शेयर करनी चाहएि. इससे बच्चें को घर की वास्तविक स्थिति का ज्ञान होगा और वह जिम्मेदार बनेगा. इसके अलावा छोटे बच्चे से भी बातें करते रहे. इससे बच्चे और पेरेंट के बीच बॉन्ड मजबूत होगा.

अपने लिए समय निकालें

बच्चों पर ध्यान देने के साथ साथ सिंगल पेरेंट को अपने लिए भी समय निकालना चाहिए. अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं, बाहर जाएं. सिंगल पेरेंट की जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं. खुद को समय समय पर रिलैक्स नहीं करने से तन और मन दोनों पर दबाव बढ़ सकता है. जिससे काम करने की क्षमता के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर भी असर हो सकता है.

Advertisement

नियम बनाएं

अपने और बच्चे दोनों के लिए कुछ नियम बनाएं और उनके पालन पर ध्यान दें. अपने लिए घर लौटने का समय तय करें तो बच्चे के लिए टीवी देखने का नियम तय करें. इससे सिंगल पेरेंट होने के कारण बच्चे या आपको मनमाही करने का मौका नहीं मिलेगा. काम के कामकाज को लेकर भी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जा सकता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article