Sandeepa Dhar चेहरे पर लगाती हैं अंडे का यह फेस मास्क, आप भी जान लीजिए एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज

Sandeepa Dhar Skin Care: अगर आप भी सेलेब्रिटीज की तरह निखरी और चकमदार त्वचा पाना चाहती हैं तो जान लीजिए एक्ट्रेस संदीपा धर का ब्यूटी सीक्रेट. चेहरे पर अंडे का यह फेस मास्क लगाती हैं एक्ट्रेस. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sandeepa Dhar Face Mask: एक्ट्रेस संदीपा धर चेहरे पर लगाती हैं यह फेस मास्क. 

Celebrity Skin Care: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में संदीपा धर (Sandeepa Dhar) की गिनती होती है. संदीपा दबंग 2 , हीरोपंती और इसी लाइफ में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. संदीपा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट्स में पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में संदीपा ने अपने ब्यूटी सीक्रेट का भी जिक्र किया है. संदीपा का कहना है कि दादी-नानी का बताया यह नुस्खा त्वचा को निखारने में बेहद असरदार होता है. अंडे से बनने वाले इस फेस मास्क (Egg Face Mask) को आप भी आसानी से बनाकर त्वचा पर लगा सकती हैं. 

इस पॉजीशन में सोने से हो सकता है कमर में दर्द, योगा एक्सपर्ट ने बताया किस तरह लेटने पर नहीं होंगी दिक्कतें 

संदीपा धर का अंडे का फेस मास्क | Sandeepa Dhar's Egg Face Mask 

संदीपा धर ने बताया कि इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको अंडे के सफेद हिस्से की जरूरत होगी. इस फेस मास्क से स्किन टाइटनिंग गुण मिलते हैं और चेहरे पर ग्लो आ जाता है. सबसे पहले अंडे के सफेद हिस्से यानी एग वाइट (Egg White) लेकर अच्छे से फेंट लें. अब इसमें थोड़ा चावल का आटा डालें और थोड़ा सा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं. इसे कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर निखार आ जाता है. आपको इस फेस मास्क को हटाने के बाद चेहरे पर अलग से कुछ लगाने की जरूरत नहीं होती है. आप चाहे तो थोड़े से ग्लिसरिन और पानी को चेहरे पर मल सकते हैं. 

Advertisement
यह फेस मास्क भी लगा सकती हैं आप 
  • अंडे के सफेद हिस्से में शहद (Honey) मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 
  • अंडे के सफेद हिस्से को सादा भी चेहरे पर लगा सकते हैं. अगर एग वाइट में टिशू पेपर भिगोकर वाइट हेड्स या ब्लैकहेड्स पर लगाया जाए तो इससे ये वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं. 
  • ओटमील को पीसकर उसमें एग वाइट डाला जाए तो इससे भी अच्छा फेस मास्क बन जाता है. इस फेस मास्क को त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए लगाया जा सकता है. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी