Natural hair dye : बालों को काला करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर डाई मौजूद हैं, लेकिन उनको लगाने के बाद बालों का सफेद होना कम नहीं होता है बस उन हेयर डाई से सफेद बाल कुछ दिन के लिए छिप जाते हैं. जबकि अगर घर पर बने डाई को लगाती हैं तो इससे बालों को मजबूती मिलती है, लंबाई बढ़ती है, बालों में कालापन आता है और उनका सफेद होना भी रुकता है क्योंकि इसमें नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद चीजों से नेचुरल हेयर डाई तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से बालों के बिगड़ हालात को सुधार लेंगी.
नेचुरल हेयर डाई कैसे करें तैयार
सामग्री- इसको बनाने के लिए आपको अनार के छिलके 5 से 6, एक छोटा पाउच ब्रू कॉफी, एक चम्मच कत्था पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर 5 बड़े चम्मच और एक गिलास पानी चाहिए.
बनाने की विधि
- इसको बनाने के लिए आपको लोहे की कड़ाही चाहिए. फिर इसे आपको गैस पर चढ़ाना है और उसमें एक गिलास पानी डालकर गरम करना है. इसके बाद अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालकर कम आंच पर अच्छे से पका लेना है 15 मिनट तक. इसके बाद गैस बंद कर दीजिए और इस मिश्रण को पूरी रात ढ़ककर रख दीजिए. अब सुबह आप मिश्रण को छन्नी के सहारे छान लीजिए एक बाउल में और लोहे वाली कड़ाही में हीना पाउडर 5 चम्मच डालकर ऊपर से मिश्रण को मिला देना है. फिर इसको भी 6 घंटे के लिए कड़ाही में रहने देना है इसके बाद आपको अपने बालों में अप्लाई करना है. आपको इस डाई को कम से कम 2 घंटे लगाकर रखना है. तभी इसका असर होगा. तो लीजिए आपकी नेचुरल डाई तैयार है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"