Hair care tips : क्या आप भी सफेद बालों को तोड़ देते हैं, इससे हेयर हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर

Grey hair : सफेद बालों को छिपाने के लिए कुछ लोग उसे तोड़ देते हैं जो कि गलत है. इससे आपके सफेद बालों की परेशानी बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आप आंवले  का जूस पी सकते हैं या फिर इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं.

How to get black hair naturally : सफेद बाल की परेशानी आजकल युवाओं में आम हो चुकी है. 18, 19 साल की उम्र में बालों पर सफेदी दिखनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में कई बार सफेद बालों को छिपाने के लिए कुछ लोग उसे तोड़ देते हैं जो कि गलत है. इससे आपकी सफेद बालों की परेशानी बढ़ सकती है. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं व्हाइट हेयर को तोड़ने से कितनी परेशानियां बढ़ सकती हैं. Thick Eyelashes tips :  घनी पलकों के लिए ऐसे अप्लाई करें विटामिन ई कैप्सूल

सफेद बाल कैसे रोकें

- बालों को खींचकर तोड़ने से स्कैल्प में खुजली शुरू हो सकती है. इससे जलन, रैशेज की परेशानी बढ़ जाती है. जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटव होती उनके लिए दिक्कत होती है. 

- जब आप बालों को खींचकर तोड़ते हैं तो फिर तेज खुजली शुरू हो जाती है. इससे इंफेक्शन के भी चांसेस बढ़ जाते हैं. यह स्कैल्प को प्रभावित कर सकता है. 

- हेयर ग्रोथ में भी रूकावट बनता है. इससे हेयर फॉलिकल्स कमजोर होते हैं, जिसका असर हेयर टेक्सचर पर देखने को मिलता है.

- अगर आप सफेद बालों को तोड़ते हैं, तो इससे उन जगहों पर नए बाल नहीं उगते, बल्कि काले धब्बे बनने लगते है. इसका असर बालों की लंबाई पर दिखने लगता है.

यह तरीका भी बाल करेगा काला

 नारियल तेल (coconut oil) में करी पत्ते मिलाकर गरम कर लीजिए, फिर सिर की इस तेल से मालिश करिए और एक घंटे बाद हेयरवॉश कर लीजिए, इससे बाल काले घने और मजबूत भी होंगे.

आप डाई की जगह मेहंदी लगाना शुरू कर दीजिए सफेद बालों को काला करने के लिए. इसके कोई साइडइफेक्ट नहीं होते हैं. आप चौलाई के पत्ते को पीसकर बालों पर लगा सकते हैं, इससे आपके बाल काले हो सकते हैं. 

आप एक रात के लिए मेथी दानों को भिगोकर रख दीजिए फिर सुबह में इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगा लीजिए. आप इसमें नारियल तेल मिक्स कर सकती हैं.इससे बाल ड्राई नहीं होंगे. 

आप आंवले  का जूस पी सकते हैं या फिर इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं. आप मेहंदी में भी इस पाउडर को मिक्स करके बाल को काला कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron
Topics mentioned in this article