White Hair Care: बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना एक आम समस्या है. लेकिन, बाल समय से पहले भी सफेद हो सकते हैं. खानपान में पोषक तत्वों की कमी बालों को सफेद बनाने का काम करती है. इसके अलावा, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का लगातार इस्तेमाल और बालों की सही तरह से देखरेख ना करने पर भी बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. अगर आपकी भी यही दिक्कत है तो आप सफेद बालों को काला (Black Hair) करने के लिए आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं. आंवला (Amla) ऐसा हरा फल है जो विटामिन सी से भरपूर होता है और बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है. यहां जानिए किस तरह आंवले के इस्तेमाल से सफेद बालों को काला किया जा सकता है.
मच्छरों ने काट-काटकर कर दिया है बुरा हाल तो इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा Mosquitoes से छुटकारा
सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला | Amla To Darken White Hair
आंवला स्कैल्प के पीएच लेवल को बनाए रखता है. इससे स्कैल्प पर नजर आने वाली सफेद रूसी भी हटती है. आंवले में कॉपर की अच्छी मात्रा होती है जिस चलते स्कैल्प पर मेलानिन की मात्रा बढ़ने लगती है. मेलानिन ही बालों की रंगत गहरी बनाए रखता है. विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर आंवला को सफेद बालों पर महीने में 2 से 3 बार सही तरह से लगाने पर बाल काले हो सकते हैं.
बच्चों के दिमाग को तेज बनाती हैं खानपान की ये 5 चीजें, पढ़ा हुआ सब रहने लगता है याद
सफेद बालों को काला बनाने के लिए सूखे आंवले का इस्तेमाल किया जा सकता है. आंवला से हेयर डाई बनाने के लिए 100 या 200 ग्राम सूखा आंवला (Dried Amla) लें. इस आंवले को किसी बर्तन में डालें और आंच पर चढ़ाकर भून लें. जब आंवला भूनकर काले रंग का हो जाए तो इसमें तकरीबन 250 मिलीलीटर पानी डालकर आंच तेज कर दें. इस मिश्रण को 10-12 मिनट के लिए पकाएं और आंच से हटा लें. अब इस मिश्रण को रातभर रखा रहने दें. अगली सुबह इस मिश्रण को पीस लें. यह पेस्ट हेयर डाई जैसी कंसिस्टेंसी का होना चाहिए.
इस तैयार हेयर डाई (Hair Dye) को बालों पर लगाने के लिए सबसे पहले बालों को साफ कर लें. इसके बाल इसे सिर पर जड़ों से सिरों तक लगाकर रखें. इसे 2 से 3 घंटों तक बालों पर लगाकर रखने के बाद बालों को धोएं. इस हेयर डाई को बालों पर महीने में 2 बार भी लगाएं तो बाल एकदम काले हो जाएंगे. पूरी तरह से प्राकृतिक होने के चलते यह हेयर डाई बालों को नुकसान नहीं पहुचाती है.