अनार के छिलके से भी बन सकती है हेयर डाई, योग गुरू ने कहा सफेद बाल काले होने में नहीं लगेगी देर 

Pomegranate Peels Hair Dye: अनार के छिलके से बनी हेयर डाई सफेद बालों को गहरा काला रंग देती है. इस हेयर डाई को बनाना बेहद आसान है और इसका असर कमाल का नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Safed Baalon Ke Liye Anar Ka Chhilka: अनार के छिलके से ऐसे बनाएं हेयर डाई.

Hair Care: सफेद बालों से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. सिर पर काले बालों के बीच से झांकते हुए सफेद बाल (White Hair) किसी को अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए हेयर डाई (Hair Dye) लगाई जाती है. केमिकल वाली हेयर डाई बालों को कृत्रिम काला रंग देती है जिससे बालों पर किसी तरह की चमक नजर नहीं आती है. इसके अलावा, बाजार की हेयर डाई का एक नुकसान यह भी है कि इनसे सिर्फ बाल ही नहीं बल्कि स्कैल्प भी काली हो जाती है और कई बार तो माथे पर हेयर डाई के काले निशान साफ-साफ नजर आते हैं. ऐसे में घर पर ही ऐसी ही हेयर डाई बनाई जा सकती है जिससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता और सफेद बाल गहरे काले रंग के भी हो जाते हैं. अनार से बनने वाली इस हेयर डाई का नुस्खा शेयर किया है योग गुरू दीपक शर्मा ने. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया गया है अनार के छिलके (Pomegranate Peels) से डाई बनाने का तरीका. 

ये 5 पीले फल कॉलेस्ट्रोल को करते हैं कम, डॉक्टर ने कहा डाइट में कर लीजिए शामिल, Bad Cholesterol होगा कंट्रोल 

सफेद बालों के लिए अनार के छिलके की हेयर डाई । Pomegranate Peels Hair Dye For White Hair 

अनार के छिलकों से हेयर डाई बनाने के लिए अनार के छिलकों को कड़ाही के अंदर डालकर अच्छे से भून लें. जब अनार के छिलकों का रंग काला होने लगे तो इसमें एक चम्मच 2 चम्मच कलौंजी (Kalonji) डालें. अब इसे पकाकर मिक्सर में डालें और पीस लें. अब इस तैयार पाउडर में एक चम्मच आंवला पाउडर और एक कप सरसों का तेल डालना है. आपकी हेयर डाई तैयार है.

Advertisement

इस हेयर डाई को सिर पर लगाकर एक घंटे लगाकर रखें और उसके बाद साफ पानी से बाल धोकर साफ कर लें. आपको बालों पर काली रंगत नजर आने लगेगी. योग गुरू का कहना है अनार के छिलकों में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. 

Advertisement
Advertisement
इस तरह भी बना सकते हैं हेयर डाई 

मेहंदी से भी सफेद बालों के लिए हेयर बनाकर तैयार की जा सकती है. हेयर डाई बनाने के लिए लोहे की कड़ाही में मेहंदी डालकर उसमें 2 चम्मच मेथी दाने का पाउडर डालें और थोड़ी चायपत्ती डालकर पका लें. जब यह मिश्रण पक जाए तो इसमें पानी डालकर घोल तैयार करें और कुछ देर रखा रहने देने के बाद और ठंडा हो जाने के बाद सिर पर लगा लें. मेहंदी का यह घोल बालों को काला करने में अच्छा असर दिखाता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
INS Mahendragiri: नीलगिरी क्लास का चौथा Stealth Frigate, Brahmos और Barak Missile से लैस | INS
Topics mentioned in this article