सद्गुरु की सलाह, बच्चों के साथ रोज कुछ मिनट बिताएं, बदल जाएगी उनकी पूरी जिंदगी

सद्गुरु का कहना है कि पैरेंट्स को अपने बच्‍चों के साथ समय बिताने पर जोर देना चाहिए. आइए जानते हैं कि बच्‍चों के साथ समय बिताने के क्‍या फायदे होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों के साथ समय बिताने से बेहतर होगा कम्युनिकेशन.

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश को लेकर सद्गुरु का कहना है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए न कि केवल उन्हें खिलौने देकर संतुष्ट करना चाहिए. बच्‍चों की परवरिश (Parenting) करने को लेकर माता-पिता को कई तरह की सलाह मिलती हैं. कभी घर के बड़े बुजुर्ग सलाह देते हैं, तो कभी पैरेंटिंग एक्‍सपर्ट बताते हैं कि बच्‍चों को कैसे संभालना चाहिए. आजकल के बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल हो गया है. सद्गुरु (Sadhguru) का कहना है कि पैरेंट्स को अपने बच्‍चों के साथ समय बिताने पर जोर देना चाहिए. आइए जानते हैं कि बच्‍चों के साथ समय बिताने के क्‍या फायदे होते हैं.

स्पेशलिस्ट ने बताया डीप ब्रीदिंग करने का तरीका, कहा माता-पिता को जरूर सिखाने चाहिए ये तरीके

बच्चों के साथ समय बिताने के फायदे | Benefits Of Spending Time With Children

बेहतर कम्युनिकेशन स्किलस -  बच्चों के साथ नियमित बातचीत से उनके कम्युनिकेशन स्किलस में सुधार होता है. वे अपने विचार और भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करना सीखते हैं.

आत्मविश्वास बढ़ता है -  जब बच्चे देखते हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ समय बिताना चाहते हैं, तो उनका आत्मविश्वास (Self Confidence) बढ़ता है. वे खुद को महत्वपूर्ण और मूल्यवान महसूस करते हैं.

Advertisement

भावनात्मक संबंध मजबूत होता है -  बच्चों के साथ समय बिताने से उनके साथ आपका भावनात्मक संबंध मजबूत होता है. इससे वे खुद को सुरक्षित और प्यारभरा महसूस करते हैं.

Advertisement

स्वस्थ जीवनशैली -  बच्चों के साथ समय बिताते हुए आप उन्हें प्रकृति के करीब ले जा सकते हैं, जैसे कि पार्क में घूमना, बागवानी करना या खेलकूद में भाग लेना.  इससे वे शारीरिक रूप से एक्टिव और स्वस्थ रहते हैं.

Advertisement

पढ़ाई में होते हैं अच्‍छे - जो बच्‍चे अपने पैरेंट्स के साथ अधिक समय बिताते हैं, होमवर्क साथ करते हैं या किताबें पढ़ने जैसी कोई एक्टिविटी एकसाथ करते हैं, वो बच्‍चे पढ़ाई के महत्‍व को समझते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं.  इस प्रकार माता-पिता अपने बच्‍चे की पढ़ाई में भी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

प्रस्तुति- शालू शुक्ला

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: किसे जीत का ताज पहनाएगी Sindhudurg की जनता? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article